in

सत्ता हिलाने फिर लौटी ‘महारानी’, हुमा कुरैशी की सीरीज का दमदार टीजर आउट Latest Entertainment News

सत्ता हिलाने फिर लौटी ‘महारानी’, हुमा कुरैशी की सीरीज का दमदार टीजर आउट Latest Entertainment News

[ad_1]

Maharani Season 4 Teaser Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर अपनी सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन के साथ लौट रही है. आज यानि सोमवार के दिन मेकर्स ने ‘महारानी 4’ का टीजर रिलीज कर दिया है. जिसमें एक बार फिर हुमा का दमदार किरदार देखने को मिला है. आप भी डालिए इसके वीडियो पर एक नजर…

महारानी 4का टीजर हुआ रिलीज

महारानी वेब के पहले तीन सीजन को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. इनकी अपार सफलता के बाद अब हुमा कुरैशी सीरीज के चौथे सीजन के साथ वापिस लौट रही हैं. सीरीज का टीजर सोमवार को रिलीज हो चुका है. जिसमें एक बार फिर हुमार रानी भारती के किरदार में धांसू एंट्री लेती हुई नजर आई हैं.


हुमा कुरैशी के साथ हुई टीजर की दमदार शुरुआत

‘महारानी 4’ का टीजर 50 सेकंड का है. जिसे सोनी लिव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज किया है. टीजर की शुरुआत हुमा के साथ होती है. जो कहती हैं कि ‘किसी ने हमें ग्वारिन कहा, किसी ने हत्यारन, लेकिन हमें सत्ता से नहीं परिवार से मोह और हमारा परिवार बिहार है. कोई उसे चोट पहुंचाएगा तो हम सत्ता हिला डालेंगे..’ टीजर में हुमा का चेहरा नजर नहीं आ रहा लेकिन उनकी दमदार आवाज दर्शकों का दिल जीत रही है. यूजर्स वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं.

कब रिलीज होगा महारानीका चौथा सीजन?

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘हो जाइए तैयार, महारानी का स्वागरत करिए चौथी बार..’ महारानी 4 के इस छोटे से टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस अब सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि सीरीज का चौथा सीजन जल्द ही सोनी लिव (Sony Liv) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

#

ये भी पढ़ें –

वन शोल्डर टॉप संग मैचिंग स्कर्ट में करीना कपूर ने दिखाया स्वैग, शूटिंग लोकेशन से सामने आईं तस्वीरें

 

 

 



[ad_2]
सत्ता हिलाने फिर लौटी ‘महारानी’, हुमा कुरैशी की सीरीज का दमदार टीजर आउट

#
Khan Sir Interview | Favourite Film, क्या लड़कियों और पुलिस को कर दिया फिल्मों ने चौपट? Latest Entertainment News

Khan Sir Interview | Favourite Film, क्या लड़कियों और पुलिस को कर दिया फिल्मों ने चौपट? Latest Entertainment News

‘Thandel’ OTT release: Streaming date and platform of Naga Chaitanya and Sai Pallavi’s romantic drama out Latest Entertainment News

‘Thandel’ OTT release: Streaming date and platform of Naga Chaitanya and Sai Pallavi’s romantic drama out Latest Entertainment News