in

सतीश शाह को गाना गाकर दी गई अंतिम विदाई: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ टीम ने शो के टाइटल सॉन्ग के साथ कहा अलविदा Latest Entertainment News

सतीश शाह को गाना गाकर दी गई अंतिम विदाई:  ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ टीम ने शो के टाइटल सॉन्ग के साथ कहा अलविदा Latest Entertainment News

[ad_1]

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस एक्टर सतीश शाह को उनके शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने गाना गाकर उनको अंतिम विदाई दी। रविवार को रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, जेडी मजेठिया, देवेन भोजानी और अन्य कलाकार उनके पार्थिव शरीर के सामने मौजूद थे। सभी ने मिलकर शो का टाइटल ट्रैक गाया।

जैसे ही टीम ने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का टाइटल सॉन्ग गाना शुरू किया, रूपाली गांगुली भावुक हो कर रोने लगीं। उनकी आंखों से लगातार आंसू बहते रहे, वहीं जेडी मजेठिया उन्हें सांत्वना देते नजर आए। राजेश कुमार और सुमीत राघवन भी सतीश शाह के पार्थिव शरीर के सामने नम आंखों से खड़े होकर प्रार्थना करते दिखे।

सतीश शाह को मुखाग्नि देने के बाद, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने गाना गाया

सतीश शाह को मुखाग्नि देने के बाद, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ की टीम ने गाना गाया

बता दें कि सतीश शाह का शनिवार दोपहर निधन हो गया। एक्टर 74 साल के थे और किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर हिंदुजा हॉस्पिटल से उनके घर लाया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ।

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोसेश का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें कंधा दिया।

पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए राजेश कुमार और अशोक पंडित।

पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए राजेश कुमार और अशोक पंडित।

सतीश शाह को टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से घर-घर में पहचान मिली थी। टीवी शो पहली बार 1 नवंबर 2004 को स्टार वन पर प्रसारित हुआ था। बाद में इस शो का प्रीमियर 2017 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुआ।

शो में कहानी गुजराती साराभाई परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में सतीश शाह ने इंद्रवदन साराभाई की भूमिका और रत्ना पाठक शाह ने माया साराभाई की भूमिका निभाई थी। वहीं, सुमीत राघवन ने साहिल साराभाई, रूपाली गांगुली ने मोनिशा साराभाई और राजेश कुमार ने रोसेश साराभाई का रोल प्ले किया था।

टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के सभी कलाकारों का आपसी रिश्ता बेहद गहरा था और वे हमेशा एक-दूसरे के काफी करीब रहे। वे अक्सर खास मौकों पर मिलते और साथ समय बिताना पसंद करते थे।

सतीश शाह ने FTII से पढ़ाई की थी

साल 2015 में सतीश शाह को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की सोसाइटी का सदस्य भी बनाया गया था।

साल 2015 में सतीश शाह को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की सोसाइटी का सदस्य भी बनाया गया था।

सतीश शाह का जन्म मुंबई के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी। साल 1972 में सतीश ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।

सतीश ने साल 1970 में बॉलीवुड फिल्म भगवान परशुराम से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने जाने भी यारों (1983), मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

वहीं, टीवी पर उन्होंने साल 1984 में ये जो है जिंदगी से अपना डेब्यू किया था। इस शो के 55 एपिसोड में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे।

उसके बाद वो फिल्मी चक्कर, घर जमाई, टॉप 10, साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे शो का हिस्सा रहे। साल 2008 में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ टीवी शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज काम किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सतीश शाह को गाना गाकर दी गई अंतिम विदाई: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ टीम ने शो के टाइटल सॉन्ग के साथ कहा अलविदा

At least 5 soldiers, 25 militants killed: Pakistan reports border clashes with Afghanistan amid Istanbul talks Today World News

At least 5 soldiers, 25 militants killed: Pakistan reports border clashes with Afghanistan amid Istanbul talks Today World News

टीम इंडिया को मेरी जरूरत, 37 साल के दिग्गज को अब भी आस, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भेजा संदेश Today Sports News

टीम इंडिया को मेरी जरूरत, 37 साल के दिग्गज को अब भी आस, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भेजा संदेश Today Sports News