in

सतिंदर सरताज के नाम पंजाब में बनेगी सड़क: सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन, 10 तारीख को होगा प्रोग्राम; बाढ़ में बने मददगार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सतिंदर सरताज के नाम पंजाब में बनेगी सड़क:  सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन, 10 तारीख को होगा प्रोग्राम; बाढ़ में बने मददगार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सतिंदर सरताज के नाम पर पंजाब में रखा जाएगा सड़क का नाम।

पंजाब के सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम पर अब सड़क का नाम होगा। पंजाब सरकार ने सड़क बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। उस सड़क का उद्घाटन समारोह 10 नवंबर को सुबह दस बजे होगा। समारोह की अगुवाई मुख्यमंत्

.

डॉ. सतिंदर सरताज मूल रूप से होशियारपुर के रहने वाले हैं। अब उनका परिवार मोहाली में रहता है। दो दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसे उन्होंने “नानके पिंड दी फेरी” टाइटल दिया था। इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके नानके गांव के बारे में बताया गया है। उस पोस्ट को चार पॉइंट में समझते हैं —

  • इत्तेफ़ाक़ से हम बंबई से सीधे आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरे। हमारा ननिहाल गांव लुटेरा कलां (जालंधर) वहां से सिर्फ 11 किलोमीटर दूर है, तो ननिहाल जाने की वजह बन गई। वो गलियां जहां पहली बार हारमोनियम बजाते हुए उसकी आवाज सुनी और संगीत से हमेशा के लिए जुड़ गया।
  • यह रिश्ता बनाने वाले लखवीर सिंह जी के घर जाने का मौका भी बन गया। सबसे खास रहा गांव के उस गुरुद्वारे साहिब में जाना, जहां मैं बचपन में माइक पर पाठ किया करता था। और जब गांव वालों को पता चला कि “वलैतियां दा दोहतां आ गया,” तो सब बहुत खुश हुए।
  • बांध पर टायर चलाने की यादों के साथ-साथ कई लोगों के नाम ज़ेहन में ऐसे आए जैसे हम उसी ज़माने में जी रहे हों। और यादों के ऐसे ही खज़ाने धीरे-धीरे कलमों में रचने लगे और सतिंदर धीरे-धीरे सरताज बन गए।

बाढ़ पीड़ितों के लिए महीने का भेजा राशन पंजाब में जब अगस्त में बाढ़ आई थी, तो उस समय भी सतिंदर सरताज बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों के लिए सबसे पहले एक महीने का 500 परिवारों काे राशन भेजा था। इसके बाद फाजिल्का समेत अन्य जिलों में सेवा भेजी थी। उनके इस प्रयास को खूब सराहा गया था।

[ad_2]
सतिंदर सरताज के नाम पंजाब में बनेगी सड़क: सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन, 10 तारीख को होगा प्रोग्राम; बाढ़ में बने मददगार – Chandigarh News

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया:  काम न आई कप्तान सैंटनर की फिफ्टी, रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच Today Sports News

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया: काम न आई कप्तान सैंटनर की फिफ्टी, रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच Today Sports News

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में लौटे पंत:  प्रसिद्ध की जगह आकाशदीप को मौका, 2 टेस्ट की सीरीज 14 नवंबर से Today Sports News

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में लौटे पंत: प्रसिद्ध की जगह आकाशदीप को मौका, 2 टेस्ट की सीरीज 14 नवंबर से Today Sports News