in

सड़क सुरक्षा अभियान…’पुलिस से बचने के लिए नहीं परिवार से मिलने के लिए पहनें हेलमेट’, अंबाला पुलिस की पहल Haryana News & Updates

सड़क सुरक्षा अभियान…’पुलिस से बचने के लिए नहीं परिवार से मिलने के लिए पहनें हेलमेट’, अंबाला पुलिस की पहल Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

#

Last Updated:

Haryana Police Road Safety Tips: रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन गौरव मिगलानी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से बड़े हादसे होते हैं, जिनसे बचा जा सकता है. मिगलानी ने बताया कि नाबालिग बच्चे बिना अन…और पढ़ें

X

सड़क सुरक्षा: अंबाला में हेलमेट न लगाने वाले लोगों को पुलिस व रोड सेफ्टी आर्गेना

हाइलाइट्स

  • अंबाला पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया.
  • हेलमेट न पहनने वालों को गुलाब का फूल दिया गया.
  • जरूरतमंदों को मुफ्त में हेलमेट दिए गए.

Road Safety Tips: हरियाणा के अंबाला जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन और पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. शहर के मुख्य चौराहों पर हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए गुलाब के फूल दिए गए. इस पहल का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना और सड़क हादसों को कम करना है.

क्या है यह पहल?
हेलमेट न पहनने वालों को गुलाब का फूल देकर उन्हें जागरूक किया गया. जिनके पास हेलमेट नहीं था, उन्हें रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मुफ्त में हेलमेट दिए गए. ट्रैफिक एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है ताकि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें.”हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, अपने परिवार से मिलने के लिए पहनें.” यह संदेश हर वाहन चालक को दिया गया ताकि वे हेलमेट पहनने के महत्व को समझ सकें.

छोटी गलतियां, बड़े हादसे
रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन गौरव मिगलानी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से बड़े हादसे होते हैं, जिनसे बचा जा सकता है. मिगलानी ने बताया कि नाबालिग बच्चे बिना अनुमति के गाड़ी चलाते हैं, जिससे वे खुद के साथ दूसरों को भी खतरे में डालते हैं. यह पहल इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए भी चलाई गई.

अभियान के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया
लोग जागरूक और खुश नजर आए.गुलाब का फूल पाने पर कई वाहन चालकों ने इसे सकारात्मक पहल बताया.जरूरतमंदों को हेलमेट मिलने से उन्होंने आभार व्यक्त किया.टीम के सदस्य अमरजीत शर्मा और परषोतम अनेजा ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. उनका मानना है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद कर सकते हैं.

homeharyana

अंबाला में गुलाब फूल देकर पुलिस फैला रही सड़क सुरक्षा का जागरूकता अभियान

[ad_2]

Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग हुई शुरू, अभी किया ऑर्डर तो मिलेंगे कई बेनिफिट्स – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग हुई शुरू, अभी किया ऑर्डर तो मिलेंगे कई बेनिफिट्स – India TV Hindi Today Tech News

VIDEO : भिवानी में किसान एक्सप्रेस का रूट बदलने को लेकर दैनिक यात्रियों ने किया विरोध Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में किसान एक्सप्रेस का रूट बदलने को लेकर दैनिक यात्रियों ने किया विरोध Latest Haryana News