[ad_1]
Last Updated:
Sadak Suraksha Abhiyan: अंबाला में धुंध के कारण बढ़ते सड़क हादसों से बचने के लिए डॉ. कमल की इंसानियत समिति ने एक अनोखा कदम उठाया है. वे अपनी टीम के साथ बेसहारा जानवरों के गले में रेडियम पट्टे डाल रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को…और पढ़ें
सड़क सुरक्षा: अंबाला की इस समिति ने कई संस्थाओं को साथ लेकर मिलकर उठाया बेसहारा
अंबाला. अंबाला में इन दिनों धुंध का प्रकोप देखने को मिल रहा है, और रोजाना बेसहारा जानवरों के अचानक मुख्य मार्गों पर आ जाने के कारण सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. वहीं अब अंबाला में इन बेसहारा जानवरों के गले में बहुत सी संस्थाएं मिलकर (रिफ्लेक्टर )रेडियम पट्टे डालने का कार्य कर रही हैं. वहीं बता दें कि अंबाला के उपायुक्त और नगर निगम कमिश्नर के साथ मिलकर मुख्य जगह पर यह कार्य किया जा रहा हैं, जिसमें मुख्य रूप से डॉ कमल भी अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि डॉक्टर कमल अपनी खुद की एक इंसानियत समिति के नाम से समिति चला रहे हैं, जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए जानवरों की सेवा भी करती हैं.
अब इनकी समिति के द्वारा कई समितियां को साथ लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर बेसहारा जानवरों के गले में रेडियम पट्टे डाले जा रहे हैं, जहां एक तरफ रेडियम पट्टे से धुंध में जो बेसहारा जानवर गाड़ी के आगे अचानक आ जाने से हादसे के शिकार हो जाते हैं. उनकी जान बचेगी, तो मैं ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. बता दें खास तौर पर इन पट्टों में शाइनिंग कलर की लाइट होती है, जो दूर से कार की लाइट से चमक जाती है, जैसे कर चालक को सामने घूम रहे बेसहारा गोवंश या कोई और जानवर दिखाई दे जाता है.
इंसानियत समिति क्या है
वहीं इस बारे में डॉक्टर कमल ने लोकल 18 को बताया कि वह इसी तरह से बेसहारा जानवरों के लिए अंबाला में कार्य कर रहे हैं, जिसमें चोटिल जानवरों की सेवा भी उनकी टीम के द्वारा की जाती है. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से लगातार धुंध बढ़ रही है, तो सड़क हादसे भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में अब वह शहर में अलग-अलग जगह पर जाकर बेसहारा जानवरों के गले में रेडियम पट्टे डाल रहे हैं, जिससे सड़क हादसों में भी अब कमी आने वाली है. वहीं उन्होंने शहर के पशुपालकों से भी अपील की है कि वह अपने जानवरों के गले में ऐसे रेडियम पट्टे जरूर डालें और इन जानवरों को ऐसे रोड पर बेसहारा ना छोड़े.
[ad_2]