in

सड़क के किनारे जमा था बारिश का पानी, अचानक लोगों को दिखी तैरती लाश! Latest Haryana News

[ad_1]

भारत में कुछ भी हो सकता है. यहां के लोगों की हरकतें ऐसी हैं कि कई बार तो सिर पीट लेने का मन होता है. पहले लोग खुद उटपटांग हरकत करते हैं, उसके बाद कोई दुर्घटना हो जाए तो दूसरों को ही ब्लेम करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स की ऐसी ही बेवकूफी का वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक शख्स को बिजी सड़क पर ही लेटे देखा गया. जी हां, ये शख्स सड़क पर ही सो गया.

फरीदाबाद के लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्हें सड़क के किनारे जमा बारिश के पानी में एक शख्स दिखा. शख्स ना हिल रहा था ना ही कोई और हरकत कर रहा था. उसे देखकर कई लोगों को लगा कि किसी ने हत्या के बाद सड़क के किनारे शव फेंक दिया है. इससे पहले की शव को बरामद करने के लिए पुलिस आती, पानी में तैरता शख्स उठकर भाग गया. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो लोग गुस्से में आ गए. उन्होंने शख्स की जमकर क्लास लगा दी.

हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
वीडियो को बिजी सड़क पर कैद किया गया. सड़क में हुए गड्ढे में ही बारिश का पानी जमा हो गया था. ये वीडियो फरीदाबाद की सड़कों की असलियत भी दिखा रही है. एक शख्स ने शराब पीकर इसी गड्ढे में जमा पानी में सोने का फैसला किया. शख्स पानी में लेट गया और वहीं सो गया. शख्स की वजह से गाड़ियों को कम जगह में गुजरना पड़ रहा था. शराबी की पानी में किसी तरह की हरकत ना करने की वजह से कई लोगों ने उसे मरा हुआ समझ लिया था. साथ ही पानी में डूबे होने की वजह से वो आधा नजर भी नहीं आ रहा था. इस वजह से कोई गाड़ी भी उसके ऊपर से गुजर सकती थी.



[ad_2]

Source link

Bangladesh’s new interim government: know who’s who Today World News

Bangladesh’s new interim government: know who’s who Today World News

ट्रेंट को पहली तिमाही में ₹391 करोड़ का मुनाफा:टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 56% बढ़ा, शेयर में 12% तेजी रही Business News & Hub

ट्रेंट को पहली तिमाही में ₹391 करोड़ का मुनाफा:टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 56% बढ़ा, शेयर में 12% तेजी रही Business News & Hub