in

सड़क किनारे खड़े थे दो युवक, कैंटर को किया इशारा, फिर चालक के साथ जो हुआ…उसे हर मोड़ पर आएगी याद Haryana News & Updates

सड़क किनारे खड़े थे दो युवक, कैंटर को किया इशारा, फिर चालक के साथ जो हुआ…उसे हर मोड़ पर आएगी याद Haryana News & Updates

[ad_1]

हिसार. हरियाणा के हिसार में एक चालक को मदद मांगने के नाम पर लूट लिया गया. दो युवकों ने चालक से बहाने से लिफ्ट ली और बाद में उसे लूट लिया. पिकअप चालक के साथ जो बीती, उसके बाद अब वह अपनी सारी जिंदगी किसी की मदद करने की नहीं सोचेगा. यह घटना चालक को हर मोड़ पर याद आएगी.

दरअसल, हिसार के हांसी में दिल्ली -सिरसा नेशनल हाइवे पर स्थित फ्लाईओवर के समीप मंगलवार देर शाम कैंटर चालक से लिफ्ट लेकर लूटपाट की गई थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट करते थे. आरोपी की पहचान दयाल सिंह कालोनी के समीप स्थित विराटनगर निवासी 23 वर्षीय संजीव उर्फ संजू व दयाल सिंह कालोनी और हाल चदरपुल निवासी 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है.

डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार ने बताया कि कैंटर चालक राजस्थान के राजगढ़ जिले के गांव ढाणी कुम्हारान निवासी दलीप सिंह ने शहर थाना में मंगलवार शाम को शिकायत दी थी कि वह सिसाय काली रावण गांव से अपनी पिकअप में पराली का तुड़ा भर कर राजगढ़ जा रहा था. नेशनल हाईवे पर स्थित बरवाला पुल से थोड़ा आगे हिसार की तरफ बरवाला फ्लाईओवर के समीप पहुंचा तो सड़क पर दो युवक खड़े हुए थे और गाड़ी रोकने का इशारा किया. दोनों युवकों ने कहा कि गाड़ी खराब हो गई है और थोड़ा आगे रोड पर खड़ी की गई है. बस वे उन्हें वहां आगे तक छोड़ दो. दोनों युवकों को कैंटर चालक ने बैठा लिया और करीब आधा किलोमीटर चलते ही एक युवक ने पीड़ित की बाई तरफ कमर में चाकू लगा दिया और गाड़ी रोकने को कहा गया.

फोन कॉल पर पहुंची थी पुलिस

उसके बाद एक युवक गाड़ी से उतर कर ड्राइवर साइड आया और पीड़ित को ड्राइवर सीट से हटाकर बीच में बैठा गया और जेब से 3 हजार रुपये निकाल लिया और मोबाइल छीन लिया. पीड़ित दलीप ने बताया कि युवक ने बाई तरफ बैठे लड़के को धक्का मारा और गाड़ी से नीचे उतार दिया. इसके बाद वह जोर जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया. शोर मचाने पर दोनों आरोपी पीड़ित की गाड़ी की चाबी व रुपये लेकर खेतों की तरफ भाग गए. चालक ने डायल 112 फोन किया और मौके पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच आरोपियों को तलाश किया. लेकिन रात का अंधेरा होने के चलते दोनों युवक कहीं दिखाई नहीं दिए.

आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को बुधवार दोपहर बाद उस वक्त काबू कर लूटपाट की वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित संजीव के ऊपर चोरी के 2, छीना-झपटी के 3, लूट के 2 व आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है जबकि दूसरे आरोपित नवीन का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं और उसकी यह पहली वारदात है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों  को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

[ad_2]

सीरिया में विद्रोहियों ने बशर के पिता की कब्र जलाई:  हाफिज अल असद 29 साल तक सीरिया के राष्ट्रपति थे; हार्ट अटैक से गई थी जान Today World News

सीरिया में विद्रोहियों ने बशर के पिता की कब्र जलाई: हाफिज अल असद 29 साल तक सीरिया के राष्ट्रपति थे; हार्ट अटैक से गई थी जान Today World News

President Emmanuel Macron seeks political deal to name a new Prime Minister and restore France’s stability Today World News

President Emmanuel Macron seeks political deal to name a new Prime Minister and restore France’s stability Today World News