
[ad_1]
Last Updated:
Ambala News: अंबाला के बाजारों में होली की रौनक दिखने लगी है. इस बार कार्टून और क्रिकेट थीम वाली पिचकारियां आकर्षण का केंद्र बनी हैं. हर्बल गुलाल और फूलों से बने रंगों की मांग बढ़ी है. दुकानदारों के अनुसार, केम…और पढ़ें
होली से पहले म्यूजिक वाली पिचकारियां बनी आकर्षण का केंद्र, हर्बल गुलाल खूब खरीद
हाइलाइट्स
- अंबाला के बाजारों में होली की रौनक दिख रही है.
- क्रिकेटर्स और म्यूजिकल पिचकारियां आकर्षण का केंद्र बनी हैं.
- लोग हर्बल गुलाल और प्राकृतिक रंग खरीद रहे हैं.
अंबाला. कुछ दिनों बाद रंगों का त्योहार होली आने वाला है. हर साल होली पर लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं. रंगों के इस त्योहार की रौनक अब अंबाला के बाजारों में भी देखने को मिल रही है. बाजार पूरी तरह से सज गए हैं और इस बार कार्टून व क्रिकेटर्स वाली पिचकारियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोग खासतौर पर बच्चों के लिए क्रिकेटर्स और इलेक्ट्रिक पिचकारियां खरीद रहे हैं.
इस बार बाजारों में प्राकृतिक रंगों की भी खूब बिक्री हो रही है. ये रंग त्वचा के लिए सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते. दुकानदारों का कहना है कि लोग अब केमिकल वाले गीले रंगों की बजाय हर्बल सूखा गुलाल लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
फूलों वाले गुलाल की खासियत
लोकल 18 से बातचीत में दुकानदार मोहित ने बताया कि इस बार बाजार में खास फूलों वाला गुलाल आया है, जो स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं डालता. उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग तरह के रंग और गुलाल के बॉम्ब, नई तरह की पिचकारियां लोगों और बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं.
क्रिकेट थीम की पिचकारियों की डिमांड
दुकानदार हितेश ने बताया कि इस बार होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर, गुलाल वाले सिलेंडर और म्यूजिकल पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब से इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती है, तब से क्रिकेट थीम वाली पिचकारियों की मांग और बढ़ गई है.
होली की तैयारियों में जुटे लोग
बाजार में रंग खरीदने आई महिला रेणु ने लोकल 18 को बताया कि बच्चों की छुट्टियां हो चुकी हैं और वे होली का त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बाजार में कई नए तरह की पिचकारियां देखने को मिल रही हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आ रही हैं.
March 11, 2025, 12:50 IST
[ad_2]