सचिन पायलट ‘गद्दार’? सीधे जवाब न देकर बीच का रास्ता निकाला और यूं मुस्कुराने लगे राहुल गांधी


इंदौर: राहुल गांधी (Rahul gandhi in indore) इंदौर में मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मुद्दे पर जवाब दिया है। वह अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद वाले सवाल पर कन्नी काटते दिखे हैं। राहुल गांधी ने इस प्रकरण पर खुलकर कुछ नहीं बोला है। संक्षेप में जवाब देकर राहुल गांधी मुस्कुराने लगे। इससे साफ संदेश है कि खुलकर वह इस विवाद में पड़ना नहीं चाहते हैं। राहुल गांधी के साथ चल रहे सचिन पायलट को अशोक गहलोत ने गद्दार कहा था। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान विवाद का कोई असर भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं पड़ने वाला है।

वहीं, राजस्थान के मसले पर राहुल गांधी ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि मैं इसमें नहीं जाना चाहता हूं। दोनों ही नेता कांग्रेस पार्टी के एसेट हैं। इतना बोलकर राहुल गांधी मुस्कुराने लगे। उन्होंने इस मसले को टालने की कोशिश की है। राहुल गांधी की यात्रा पांच दिसंबर को राजस्थान पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा कि इसका कोई असर भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं पड़ने वाला है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हमारी छवि खराब करने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किया है। उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके साथ ही राहुल गांधी हर सवाल पर मीडिया को संक्षेप में जवाब दे रहे थे। राजस्थान के विवाद पर वह लगातार बचते रहे। राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक साल पहले ही प्लानिंग की थी।

गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार किया था। इस पर जयराम रमेश ने कहा था कि इस साक्षात्कार में गहलोत के कुछ शब्द ‘‘अप्रत्याशित’’ थे और उन्हें इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। जयराम रमेश ने यह भी कहा है कि मैं दोहराना चाहूंगा कि गहलोत हमारी पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, वहीं पायलट युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता हैं। पार्टी को गहलोत और पायलट, दोनों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ मतभेद हैं। मुख्यमंत्री की ओर से कुछ शब्द इस्तेमाल किए गए हैं जो अप्रत्याशित थे और जिनसे मुझे भी आश्चर्य हुआ। रमेश ने यह भी कहा कि संबंधित साक्षात्कार में गहलोत को कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें
जरूरत पड़ी तो राजस्थान में बड़ा फैसला लेगी कांग्रेस, जयराम रमेश का इशारा क्या है?

.


What do you think?

7वां वेतन आयोग: 18 महीने के डीए बकाया मुद्दे पर कैबिनेट बैठक की पुष्टि? सरकारी कर्मचारियों को 2.16 लाख रुपये दिए जाएंगे?

संजू सैमसन टीम इंडिया से बाहर, अब नहीं खेल पाएंगे अगली सीरीज