सचिन ने टूरिज्म डे पर शेयर किया घुमक्कड़ी का VIDEO, जंगल पहाड़ों में घूमते आए नजर


हाइलाइट्स

सचिन ने टूरिज्म डे पर शेयर किया घुमक्कड़ी का वीडियो
जंगल-पहाड़ों में घूमते आए नजर
फिलहाल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में व्यस्त हैं सचिन

नई दिल्ली. भारतीय टीम के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें अन्य बल्लेबाजों द्वारा तोड़ पाना लोहे के चने चबाने जैसा है. यही वजह है कि उन्हें खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में जाना जाता है. 49 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर ने 24 साल के अपने सुनहरे क्रिकेट करियर को साल 2013 में समाप्त किया था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यहां अपने तस्वीरों, वीडियो के अलावा अपने विचार साझा करते रहते हैं.

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day 2022) के मौके पर अपने हाल के कुछ ट्रैवल वीडियो का एक कोलाज शेयर किया है. साझा किए गए वीडियो में वह समुद्री बीच पर पैरासेलिंग, पहाड़ों में कार ड्राइव और गार्डन में साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन के शेयर किए गए इस वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और वीडियो को लाइक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कैप्टन सैमसन का धांकड़ प्रदर्शन, भारतीय टीम ने तीसरे ODI के साथ 3-0 से सीरीज किया अपने नाम

बता दें सचिन मौजूदा समय में जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) में व्यस्त हैं. यहां वह इंडिया लीजेंड्स टीम की अगुवाई कर रह हैं. सचिन की अगुवाई में इंडिया लीजेंड्स की टीम अंकतालिका में 14 अंक (+2.886) लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है. पहले स्थान पर पड़ोसी देश श्रीलंका लीजेंड्स की टीम 16 अंकों (+2.123) के साथ काबिज है.

इंडिया लीजेंड्स का अगला मुकाबला रायपुर में होना वाला है. इस अहम मुकाबले के लिए सचिन रायपुर पहुंच भी गए हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सचिन के बल्ले से अबतक चार मैच की तीन पारियों में 37.50 की औसत से 75 रन निकले हैं, और वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 16वें स्थान पर काबिज हैं.

Tags: Indian Cricket Team, Road Safety world series, Sachin tendulkar, Team india

.


What do you think?

किसानों को फसल के नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा : मुख्यमंत्री खट्टर

Haryana news: हरियाणा सरकार पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना, पर्यावरण के नुकसान पर एनजीटी का ऐक्शन