[ad_1]
Virat Kohli: आज भारतवर्ष अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन क्या आप उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिन्होंने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन शतक बनाने का कारनामा किया है? दरअसल उस बल्लेबाज का नाम है विराट कोहली… इस भारतीय बल्लेबाज ने 26 जनवरी के दिन शतक बनाने का कारनामा किया है. विराट कोहली के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा करने में नाकाम रहे हैं. विराट कोहली ने तकरीबन 13 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 26 जनवरी 2012 को शतक बनाया था.
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन विराट कोहली ने जड़ा है शतक…
इसके अलावा विराट कोहली स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को शतक बना चुके हैं. विराट कोहली ने तकरीबन 6 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस के दिन शतक बनाने का कारनामा किया था. इस तरह विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने गणतंत्र दिवस के अलावा स्वतंत्रता दिवस के दिन शतक बनाने का कारनामा किया है. हालांकि, विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू गणतंत्र दिवस के दिन शतक के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन शतक पूरा करने में नाकाम रहे. बहरहाल, विराट कोहली के नाम यह खास रिकॉर्ड दर्ज है.
ऐसा रहा है विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर
बताते चलें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों के अलावा 295 वनडे और 125 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 46.85 की एवरेज से 9230 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 254 रन है. साथ ही 30 शतक और 7 दोहरा शतक के अलावा 31 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 58.18 की एवरेज से 13906 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 50 शतक के अलावा 72 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि भारत के लिए टी20 मैचों में विराट कोहली ने 137.05 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की एवरेज से 4188 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
सचिन-धोनी या रोहित नहीं, बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने 26 जनवरी और 15 अगस्त को जड़ा है शतक