in

सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह को दिया कातिल का नाम, बिकिनी पहने महिलाओं का करता था कत्ल Today Sports News

सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह को दिया कातिल का नाम, बिकिनी पहने महिलाओं का करता था कत्ल Today Sports News

[ad_1]

Sachin Tendulkar Calls Harbhajan Singh Charles Sobhraj: IPL 2025 में मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच खेला गया. यह मैच प्लेऑफ की दृष्टि से दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहा. इसी मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने मुकाबला शुरू होने से पहले हरभजन सिंह और हार्दिक पांड्या से मुलाकात की. दरअसल इस मुलाकात के दौरान तेंदुलकर ने हरभजन सिंह को ‘चार्ल्स शोभराज’ कहकर पुकारा था. आखिर ये शोभराज हैं कौन और सचिन ने उसकी तुलना भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर से क्यों की?

हरभजन सिंह ने सुनाया किस्सा

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए हरभजन सिंह ने यह किस्सा सुनाया. हरभजन सिंह की ड्रेस को देखकर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें चार्ल्स शोभराज जैसा बताया था, जिसके बाद पास खड़े हार्दिक पांड्या ने भी ‘हां’ में सिर हिलाया कि हरभजन, चार्ल्स शोभराज जैसे दिख रहे हैं. कमेंट्री करते समय हरभजन ने कहा कि उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं है कि आखिर ये चार्ल्स शोभराज कौन है?

बिकिनी पहने महिला का कत्ल

चार्ल्स शोभराज, फ्रांस से आते हैं, विश्व विख्यात चोर और सीरियल किलर भी हैं. उन्होंने 1970 के दशक में घूमने आए पश्चिमी यात्रियों का कत्ल किया था, जिसकी वजह से उन्हें ‘द स्प्लिटिंग किलर’ के नाम से भी जाना गया. दावा किया जाता है कि उन्होंने करीब एक दर्जन लोगों का कत्ल किया था. उनका सबसे पहला शिकार सिएटल (यूएसए) की रहने वाली टैरेसा नॉल्टन थीं, जिन्हें 1975 में गल्फ ऑफ थाईलैंड में बिकिनी पहने मृत पाया गया था.

चार्ल्स शोभराज के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम ‘द सर्पेन्ट’ है. वो छात्रों से लेकर यात्रियों को अपना निशाना बना चुके थे. वो 1976 से 1997 तक भारत की जेल में भी बंद रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

‘आलोचना करना सही, लेकिन भारतीय क्रिकेट किसी की जागीर नहीं’, जानें गौतम गंभीर ने क्यों कही ये बड़ी बात

[ad_2]
सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह को दिया कातिल का नाम, बिकिनी पहने महिलाओं का करता था कत्ल

हमले के बाद सबसे पहले बैसरन पहुंचे थे कमांडिंग ऑफिसर, CRPF ने रिपोर्ट तलब की Politics & News

हमले के बाद सबसे पहले बैसरन पहुंचे थे कमांडिंग ऑफिसर, CRPF ने रिपोर्ट तलब की Politics & News

कनाडाई राष्ट्रपति बोले- हमारा देश बिकाऊ नहीं, न कभी होगा:  ट्रम्प का जवाब- न कभी न कहो; कनाडा को फिर दिया 51वां राज्य बनने का ऑफर Today World News

कनाडाई राष्ट्रपति बोले- हमारा देश बिकाऊ नहीं, न कभी होगा: ट्रम्प का जवाब- न कभी न कहो; कनाडा को फिर दिया 51वां राज्य बनने का ऑफर Today World News