in

सचिन तेंदुलकर के 3 सबसे बड़े गुरू, तीन तस्वीरों में करवाया पूरी जिंदगी से रूबरू Today Sports News

सचिन तेंदुलकर के 3 सबसे बड़े गुरू, तीन तस्वीरों में करवाया पूरी जिंदगी से रूबरू Today Sports News

[ad_1]

Sachin Tendulkar On Teacher’s Day: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से जुड़े ज्यादातर लोग अपने गुरू के रूप में देखते हैं. टीम इंडिया में खेल रहे खिलाड़ी नहीं, बल्कि देश का हर बच्चा सचिन तेंदुलकर को देखकर बड़ा हुआ है और उन्हें देखकर ही क्रिकेट सीखता आया है. लेकिन आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले इस खिलाड़ी ने अपने जीवन के तीन बड़े गुरुओं के बारे में बताया है. सचिन तेंदुलकर ने शिक्षक दिवस के मौके पर एक खास पोस्ट शेयर की है.

सचिन तेंदुलकर के जीवन के 3 बड़े गुरू

सचिन तेंदुलकर ने शिक्षक दिवस के मौके पर तीन खास फोटो शेयर की हैं. इसमें पहली फोटो में सचिन उनके पिता रमेश तेंदुलकर के साथ हैं. सचिन अपने पिता के बारे में कई बार बता चुके हैं कि उनके पिता काफी परवाह करते थे, लेकिन उनके साथ कभी स्ट्रिक्ट नहीं थे. सचिन ये भी बता चुके हैं कि ‘वे अपने समय से आगे की सोच रखते थे, लाखों वजह में से ये भी एक कारण है कि जिस वजह से मैं उनसे प्यार करता हूं’.

सचिन तेंदुलकर ने दूसरी फोटो आर्चरेकर सर के साथ शेयर की और तीसरी फोटो में सचिन ने अपना गुरू अपने बड़े भाई अजीत को बताया. अजीत ही वो पहले शख्स थे, जिन्होंने सचिन के अंदर के क्रिकेटिंग टैलेंट को पहचाना था और 11 साल के सचिन तेंदुलकर को लेकर वे आर्चरेकर सर के पास गए थे. भारत को सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी देने के लिए गुरू रमाकांत आर्चरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. इन्हें 2010 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.


यह भी पढ़ें

मिलिए भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की पत्नियों से, राहुल द्रविड़ की वाइफ हैं सर्जन; जानें गौतम गंभीर की वाइफ का प्रोफेशन



[ad_2]
सचिन तेंदुलकर के 3 सबसे बड़े गुरू, तीन तस्वीरों में करवाया पूरी जिंदगी से रूबरू

Collateral consequences of Ukraine conflict, including fuel price, affecting Global South: India tells UNGA Today World News

Collateral consequences of Ukraine conflict, including fuel price, affecting Global South: India tells UNGA Today World News

एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया लुक, ब्लॉन्ड अवतार ने लूटी महफिल; फोटो वायरल Today Sports News

एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया लुक, ब्लॉन्ड अवतार ने लूटी महफिल; फोटो वायरल Today Sports News