in

सचिन के बाद विराट कोहली ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज – India TV Hindi Today Sports News

सचिन के बाद विराट कोहली ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
विराट कोहली

Virat Kohli against Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से पटखनी देकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि टीम इंडिया इस बढ़त को दूसरे टेस्ट मैच में बरकरार नहीं रख सकी। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज गुलाबी गेंद का सामना नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। अब दोनों टीमें ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा जिसमें सभी की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर लगी होंगी।

पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था लेकिन दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के पास वापसी करने का शानदार मौका होगा। गाबा टेस्ट में कोहली अगर बल्ले से फ्लॉप भी होते हैं तो उनके नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा। दरअस, कोहली गाबा टेस्ट मैच में उतरते ही नया इतिहास रच देंगे। विराट कोहली गाबा टेस्ट मैच में शिरकत करने के साथ ही खास सैकड़ा जड़ देंगे जो अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनेगा नया इतिहास

बता दें, गाबा टेस्ट कोहली के टेस्ट करियर का 121वां टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली अपना 28वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस तरह विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 110 मैच खेले थे। वहीं, विराट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 मैच खेले हैं। इसमें 27 टेस्ट मैच, 49 वनडे मैच और 23 T20I मैच शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

  • 110 – सचिन तेंदुलकर
  • 99 – विराट कोहली
  • 97 – डेसमंड हेन्स
  • 91 – महेंद्र सिंह धोनी
  • 88 – विवयन रिचर्ड्स

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज फिर हुआ बाहर, 6 महीने पहले खेला था आखिरी मैच

IND vs AUS: हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Latest Cricket News



[ad_2]
सचिन के बाद विराट कोहली ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज – India TV Hindi

Beijing’s war against air pollution | Explained Today World News

Beijing’s war against air pollution | Explained Today World News

डोनाल्ड ट्रंप बने ‘2024 पर्सन ऑफ द ईयर’, जानें ‘TIME’ ने क्यों दिया ये खास सम्मान – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप बने ‘2024 पर्सन ऑफ द ईयर’, जानें ‘TIME’ ने क्यों दिया ये खास सम्मान – India TV Hindi Today World News