[ad_1]

ओमप्रकाश चौटाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की गिनती कठोर प्रशासकों में होती थी। वह इतने सख्त थे कि तीन दिन पहले आई शिकायत के बारे में अधिकारियों से रात में ही पूछ लेते थे कि उस शिकायत का मामला कहां तक पहुंचा। ऐसे कई किस्से अब भी लोगों की जुबां पर चढ़े हैं। एक बार उन्हें किसी ने कहा कि आपके अफसर देर रात तक पार्टियां करते हैं। इससे प्रदेश की व्यवस्थाएं राम भरोसे हैं। उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया और अगले ही दिन से वह रात में अधिकारियों से अपडेट लेना शुरू कर दिया। वह कभी 11 बजे फोन करते तो कभी 12 बजे फोन कर अधिकारियों से अपडेट लेते रहते थे। बताते हैं कि अधिकारी इतने चौकन्ना हो गए कि वह रात में अपने साथ डायरी लेकर सोते थे।
[ad_2]
सख्त प्रशासकों में होती थी चौटाला की गिनती: डर से अधिकारी रात में डायरी लेकर सोते थे, कभी भी कर लेते थे फोन