in

सकारात्मक सोच वाले को मिलती है ईश्वरीय सुरक्षा : बीके बिंदू Latest Haryana News

सकारात्मक सोच वाले को मिलती है ईश्वरीय सुरक्षा : बीके बिंदू Latest Haryana News

[ad_1]


ब्रह्मकुमारीज आनंद सरोवर सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करतीं बहन बिंदू। 

सिरसा। ब्रह्मकुमारीज, आनंद सरोवर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीके बिंदू ने कहा कि रक्षा और बंधन दो अलग-अलग शब्द हैं। सभी को अलग-अलग प्रकार की रक्षा चाहिए, लेकिन वो रक्षक कौन है, इसका ज्ञान भी होना परम आवश्यक है। हमें रक्षा चाहिए, काम, क्रोध, मोह, माया से, बुरे विकारों से, गलत संगत से। एक ईश्वर पिता ही हमारा हर प्रकार से रक्षक है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि ईश्वरीय सुरक्षा प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। किसी का बुरा न करें, सभी को समान दृष्टि से देखें तो हर कदम पर परमात्म की छत्रछाया में हम सुरक्षित हैं। राजयोगिनी बिंदू ने कहा कि इस पावन त्योहार के अवसर पर राखी बांधते वक्त हर बहन अपने भाई से ये संकल्प ले कि वो समाज में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे समाज का अहित हो। इस मौके पर राजयोग टीचर बीके रानी और बीके विनीता भी उपस्थित रहीं।

रोहतक में आयोजित होगा डूम समाज कल्याण सभा का वार्षिक सम्मान समारोह : राणा

ओढां। डूम समाज कल्याण सभा का राज्य स्तरीय 5वां वार्षिक सम्मान समारोह सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में रोहतक में आयोजित किया जाएगा। आईटी सेल के इंचार्ज मुकेश राणा ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के उद्देश्य को लेकर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डूम समाज में जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं और 12वीं में 71 प्रतिशत या उससे अधिक अंक और उच्च शिक्षा प्राप्त की है, खेल प्रतिस्पर्धा वर्ष 2024 में राज्य में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान या राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया हो या भाग लिया हो, कला या सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, अक्तूबर 2023 से अभी तक सरकारी नौकरी पर लगे हो, शादी में एक रुपया कन्यादान लिया या दिया हो, जिन महिलाओं ने शादी के बाद शिक्षा ग्रहण कर डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो, सभी नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य सहित सभी सम्मान के पात्र हैं।

[ad_2]
सकारात्मक सोच वाले को मिलती है ईश्वरीय सुरक्षा : बीके बिंदू

Sirsa News: पदोन्नत होकर एएसआई बने 32 हेड कांस्टेबल Latest Haryana News

Sirsa News: पदोन्नत होकर एएसआई बने 32 हेड कांस्टेबल Latest Haryana News

Sirsa News: रक्षाबंधन मिलन समारोह आयोजित Latest Haryana News

Sirsa News: रक्षाबंधन मिलन समारोह आयोजित Latest Haryana News