in

संसद में वक्फ संशोधन बिल का काउंटडाउन शुरू! AIMPLB ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान – India TV Hindi Politics & News

संसद में वक्फ संशोधन बिल का काउंटडाउन शुरू! AIMPLB ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे पर खींचतान जारी है।

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है। इसे सदन के पटल पर रखने से पहले आज सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है। ये बैठक संसद भवन के समन्वय कक्ष में सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। इस बैठक में वक्फ संशोधन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं, आज पटना में बिहार विधानसभा के सामने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इस प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार की पार्टी JDU और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP को भी न्योता दिया गया है।

सरकार ने बुलाई सभी सांसदों की बैठक

सरकार की तैयारियों को देखकर कहा जा रहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी वक्त संसद में पेश किया जा सकता है। सरकार ने आज वक्फ संसोधन बिल के मुद्दे पर सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। संसद भवन के कमरा नं 5 में ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक होगी। इस बैठक में सभी सांसदों को वक्फ विधेयक पर जानकारी दी जाएगी। बता दें कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कर चुके हैं और जेपीसी के पास मामला भेजे जाने के बावजूद इस पर सहमति नहीं बन पाई है।

पढ़ें: ​क्या है वक्फ बोर्ड? जिसे बचाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत लाई थी नया एक्ट, नरसिम्हा राव सरकार ने बढ़ाई उसकी ताकत

विरोधी दलों को एक करने में जुटा AIMPLB

वहीं बिहार की राजधानी पटना में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हल्ला बोल करने वाला है। वक्फ संशोधन बिल की मुखालफत कर रहे बोर्ड ने पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोधी पार्टियों को साथ लाकर धरना प्रदर्शन किया था। आज पटना में विधानसभा के सामने उसी तरह के प्रदर्शन की तैयारी है। AIMPLB विरोधी दलों को इस मामले में एक करने में जुटा है। जंतर मंतर पर भी उसने अपनी ताकत दिखाई थी और वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी दबाव बना रहा है।

पढ़ें: क्या है वक्फ बोर्ड कानून, क्यों पड़ी संशोधन की जरूरत? विपक्ष के विरोध करने की क्या है वजह

#

YSR कांग्रेस और वाम मोर्चे को भी भेजा नोटिस

बता दें कि इससे पहले मुस्लिम संगठन वक्फ के मुद्दे पर नीतीश के इफ्तार का विरोध कर चुके हैं, लेकिन आज नीतीश की पार्टी को न्योता दिया गया है। उनके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ साथ TDP, YSR कांग्रेस और वाम मोर्चे की पार्टियों को भी हल्लाबोल में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। AIMPLB की कोशिश है कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाया जाए और इसे संसद में पास होने से रोका जाए।

BJP ने चला ‘सौगात-ए-मोदी’ का दांव

एक तरफ जहां वक्फ संशोधन को मुद्दा बनाकर AIMPLB केंद्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी ने मुसलमानों का भरोसा जीतने के लिए नई पहल की है। बीजेपी ने सौगात-ए-मोदी मुहिम चलाकर ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों के घर खाने के सामान का गिफ्ट हैंपर पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। बीजेपी माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को यह किट पहुंचा रहे हैं। इस किट में सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी, बेसन और घी जैसी चीजों से लेकर महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामे का कपड़ा है।

बीजेपी की पहल से विरोधी दल बेचैन

‘सौगात-ए-मोदी’ मुहिम की शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है। ये पहला मौका है जब बीजेपी की तरफ से ईद पर इस तरह की सौागत दी जा रही है। बीजेपी नेता कह रहे हैं कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। वहीं, बीजेपी की इस पहल से विरोधी दलों में बेचैनी है और वे इसे वोट बैंक को लुभाने की कवायद बता रहे हैं। बीजेपी के विरोधी इसे सियासी दांव बता रहे हैं लेकिन मुस्लिम धर्म गुरू इसे मुलसमानों के करीब जाने की नेक पहल करार दे रहे हैं। बीजेपी ने पूरे देश में 32 लाख परिवारों तक ये किट पहुंचाने की मुहिम शुरू कि है जो ईद तक जारी रहेगी।

Latest India News



[ad_2]
संसद में वक्फ संशोधन बिल का काउंटडाउन शुरू! AIMPLB ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान – India TV Hindi

अलास्का की बर्फीली झील में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और 2 बच्चों की बची जान – India TV Hindi Today World News

अलास्का की बर्फीली झील में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और 2 बच्चों की बची जान – India TV Hindi Today World News

Trump signs order seeking to overhaul U.S. elections, including requiring proof of citizenship Today World News

Trump signs order seeking to overhaul U.S. elections, including requiring proof of citizenship Today World News