in

संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश – India TV Hindi Politics & News

संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
संसद परिसर में हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला।

संसद परिसर में गुरुवार को सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद हंगामा जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को इस मुद्दे पर घेर रही हैं। बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संसद परिसर में भाजपा के सांसदों को धक्का देने और उन्हें घायल करने का आरोप है। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अब लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने संसद परिसर को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्पीकर ने दिए सख्त निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा। इसके साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने ये भी निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या राजनीतिक दल और इसके सदस्य संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेंगे।

राहुल गांधी के खिलाफ FIR

दूसरी ओर भाजपा नेताओं की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ सेक्शन 117,125, 131, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास यानी BNS की धारा 109 के तहत मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान और लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने जाना सांसदों का हाल

संसद परिसर में हुए हंगामे के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। बता दें कि सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत दोनों ही अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें कौन सी धाराएं लगाईं गई

Video: घायल BJP सांसद की तरफ जाकर राहुल गांधी ने क्या किया? कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

Latest India News



[ad_2]
संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश – India TV Hindi

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं Today Sports News

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं Today Sports News

Turkiye won’t halt Syria military activity until Kurd fighters ‘disarm’ Today World News

Turkiye won’t halt Syria military activity until Kurd fighters ‘disarm’ Today World News