in

‘संध्या’ के देवर संग गोपी बहू ने रचाई शादी, जिया मानेक ने सीक्रेट वेडिंग से उठाया पर्दा, ये रहीं तस्वीरें Latest Entertainment News

‘संध्या’ के देवर संग गोपी बहू ने रचाई शादी, जिया मानेक ने सीक्रेट वेडिंग से उठाया पर्दा, ये रहीं तस्वीरें Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

साथ निभाया साथिया फेम जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन संग गुपचुप शादी की, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया.

'संध्या' के देवर संग गोपी बहू ने रचाई शादी, जिया मानेक ने की सीक्रेट वेडिंग
Gia Manek Marriage: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी करके फैंस को हैरत में डाल दिया है. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि साथ निभाया साथिया फेम गोपी बहू हैं. गोपी बहू उर्फ जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन संग शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर पति संग फोटोज शेयर करते हुए इस गुडन्यूज को सुनाया है. चलिए उनके पति से भी मिलवाते हैं.

जिया मानेक ने हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट ही रखा है. अब शादी का ऐलान भी अचानक करके फैंस को भी हैरान कर दिया. गुरुवार को जिया मानेक ने शादी की तस्वीरें शेयर की और एक प्यारा सा पोस्ट लिखा.

जिया मानेक की शादी की तस्वीरें
गोपी बहू ने शादी के लिए सबसे ही सिंपल अंदाज रका है. न लंहगा न ही कोई तामझाम. उन्होंने गोल्डन साड़ी और सोने के गहनों से खुद को सजाया. साथ ही गजरे और चूड़ियों से इस लुक को कंप्लीट किया. उनके साथ दूल्हे राजा भी गोल्डन रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

शादी करके क्या बोलीं जिया मानेक
जिया मानेक ने पोस्ट में लिखा कि ईश्वर की कृपा से वह जिंदगी के नए चैप्टर में प्रवेश कर रही हैं. उन्होंने पति का हमेशा हमेशा के लिए हाथ थाम लिया है तो दिल से दिल भी जोड़ लिए हैं. आगे उन्होंने लिखा, ‘कभी हम दोस्त हुआ करते थे और अब हसबैंड और वाइफ. बहुत ही शुक्रगुजार हूं आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए. जिन्होंने भी हमारा दिन स्पेशल बनाया सभी का शुक्रिया. चीयर्स करती हूं इस जिंदगीभर के लाफ्टर, एडवेंचर, यादों और हमारे साथ के लिए. मिस्टर एंड मिसेज जिया एंड वरुण.’

View this post on Instagram



[ad_2]
‘संध्या’ के देवर संग गोपी बहू ने रचाई शादी, जिया मानेक ने सीक्रेट वेडिंग से उठाया पर्दा, ये रहीं तस्वीरें

बेशुमार दौलत के मालिक लेकिन सिंपल लाइफ जीते हैं अरिजीत सिंह, जानें- सिंगर की नेटवर्थ Latest Entertainment News

बेशुमार दौलत के मालिक लेकिन सिंपल लाइफ जीते हैं अरिजीत सिंह, जानें- सिंगर की नेटवर्थ Latest Entertainment News

GST में 12% और 28% वाले स्लैब खत्म होंगे:  5% और 18% स्लैब को GoM की मंजूरी, इससे रोजाना इस्तेमाल की चीजें सस्ती होंगी Business News & Hub

GST में 12% और 28% वाले स्लैब खत्म होंगे: 5% और 18% स्लैब को GoM की मंजूरी, इससे रोजाना इस्तेमाल की चीजें सस्ती होंगी Business News & Hub