in

संत सीचेवाल फिलीपींस में भारतीय राजदूत से मिले: सिखों के हेलमेट ना पहनने पर विवाद, ज्ञापन सौंपकर पगड़ी के सम्मान की मांग – Kapurthala News Today World News

संत सीचेवाल फिलीपींस में भारतीय राजदूत से मिले:  सिखों के हेलमेट ना पहनने पर विवाद, ज्ञापन सौंपकर पगड़ी के सम्मान की मांग – Kapurthala News Today World News

[ad_1]

फिलीपींस में राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल भारतीय राजदूत हर्ष कुमार जैन को ज्ञापन सौंपते हुए।

फिलीपींस के मनीला में राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने भारतीय राजदूत हर्ष कुमार जैन से मुलाकात की। मुलाकात में सीचेवाल ने सीबू टापू में सिख समुदाय को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए मजबूर किए जाने का मुद्दा उठाया।

.

सीबू टापू के सिख परिवारों ने संत सीचेवाल को एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया कि बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने पर सिखों के चालान काटे जा रहे हैं। सीचेवाल ने कहा कि पगड़ी सिख धर्म और पंजाबी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने इस मुद्दे को फिलीपींस सरकार के समक्ष उठाने की अपील की।

पासपोर्ट संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा

आधे घंटे से अधिक चली इस मुलाकात में पासपोर्ट संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सीचेवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा भारत में स्कूल, अस्पताल और खेल मैदानों के विकास में लगाते हैं। भारतीय राजदूत और उनके स्टाफ ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना।

उन्होंने इन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। मुलाकात के दौरान राजदूत ने संत सीचेवाल को किताबों का एक सेट भी भेंट किया।

भारतीय राजदूत हर्ष कुमार जैन से हाथ मिलाते हुए राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल।

संत सीचेवाल को किताबों का सेट भेंट

भारतीय राजदूत ने संत सीचेवाल को सिखों से संबंधित और भारत-फिलीपींस संबंधों पर आधारित किताबों का सेट भेंट किया। भारतीय राजदूत ने संत सीचेवाल की इस बात की सराहना की कि वह देश की नदियों और दरियाओं को प्रदूषण मुक्त करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

भारतीय राजदूत ने कहा कि आज पूरा संसार वैश्विक गर्मी से जूझ रहा है और इसे कम करने के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की जरूरत है। इस अवसर पर भारतीय राजदूत के निजी सचिव निलेश कुमार राय, मनजिंदर सिंह, हैप्पी मनीला, जैमज कुमार आदि भी उपस्थित थे।

[ad_2]
संत सीचेवाल फिलीपींस में भारतीय राजदूत से मिले: सिखों के हेलमेट ना पहनने पर विवाद, ज्ञापन सौंपकर पगड़ी के सम्मान की मांग – Kapurthala News

एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में लॉन्च, कीमत ₹12.49 लाख:  भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 449Km तक चलेगी Today Tech News

एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में लॉन्च, कीमत ₹12.49 लाख: भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 449Km तक चलेगी Today Tech News

तमिलनाडु के इस इकलौते जिले में बजेगा युद्ध का सायरन, मॉक ड्रिल के लिए हो जाएं तैयार  Politics & News

तमिलनाडु के इस इकलौते जिले में बजेगा युद्ध का सायरन, मॉक ड्रिल के लिए हो जाएं तैयार Politics & News