[ad_1]
थानेसर अनाज मंडी में स्वामी भीष्म महाराज के स्मृति दिवस पर प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने स्वामी भीष्म महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वामी जी के सामाजिक और आध्यात्मिक योगदानों की सराहना की और बताया कि उन्होंने 228 पुस्तकें लिखीं और बाल विवाह, अशिक्षा, नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आंदोलन चलाया।
उन्होंने कहा कि संत और महापुरुष जाति या धर्म के नहीं, बल्कि पूरे समाज की धरोहर होते हैं। उनकी शिक्षाओं और विचारों को संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
[ad_2]
संत और महापुरुष जाति या धर्म के नहीं, बल्कि पूरे समाज की धरोहर: नायब सैनी