संतान के सताए सरकार के दरबार में आए


ख़बर सुनें

अंबाला। करीब छह घंटे से ज्यादा चले गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक दर्जन से ज्यादा मामले ऐसे थे, जिनमें पीड़ित किसी और से नहीं बल्कि अपनों से दुखी थे। इस दौरान आपबीती बयां करते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए। किसी के साथ मारपीट की जा रही थी तो किसी का सब कुछ हड़पने के बाद अपनों ने ही घर से निकाल दिया था।
पानीपत मॉडल टाउन की गोल मार्केट वासी जिस बुजुर्ग महिला के पति करीब 15 से 20 करोड़ की जमीन प्राइम लोकेशन पर छोड़ कर गए हैं, वह महिला रोते हुए अपने नाती के साथ दुखड़ा सुनाते नजर आई। इस बुजुर्ग महिला कृष्णावंती पत्नी स्वर्गीय चमनलाल के नाती का कहना था कि मॉडल टाउन में जो उनका घर है वह गोल मार्केट में है, जिसकी मार्केट वैल्यू वर्तमान में करीब 15 से 20 करोड़ है। कृष्णावंती का आरोप है कि उनके बेटों ने उनसे मारपीट की है। इस तरह की तमाम शिकायतों के बीच गृह मंत्री भी भावुक नजर आए। उन्होंने बुजुर्गों को हौसला देते हुए उनकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया।

अंबाला। करीब छह घंटे से ज्यादा चले गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक दर्जन से ज्यादा मामले ऐसे थे, जिनमें पीड़ित किसी और से नहीं बल्कि अपनों से दुखी थे। इस दौरान आपबीती बयां करते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए। किसी के साथ मारपीट की जा रही थी तो किसी का सब कुछ हड़पने के बाद अपनों ने ही घर से निकाल दिया था।

पानीपत मॉडल टाउन की गोल मार्केट वासी जिस बुजुर्ग महिला के पति करीब 15 से 20 करोड़ की जमीन प्राइम लोकेशन पर छोड़ कर गए हैं, वह महिला रोते हुए अपने नाती के साथ दुखड़ा सुनाते नजर आई। इस बुजुर्ग महिला कृष्णावंती पत्नी स्वर्गीय चमनलाल के नाती का कहना था कि मॉडल टाउन में जो उनका घर है वह गोल मार्केट में है, जिसकी मार्केट वैल्यू वर्तमान में करीब 15 से 20 करोड़ है। कृष्णावंती का आरोप है कि उनके बेटों ने उनसे मारपीट की है। इस तरह की तमाम शिकायतों के बीच गृह मंत्री भी भावुक नजर आए। उन्होंने बुजुर्गों को हौसला देते हुए उनकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया।

.


What do you think?

51 किलोग्राम भार में जींद से हरदीप ने झटका गोल्ड मेडल

प्रेम में फंसा दिखाए शादी के सपने, इंकार किया तो 9वीं कक्षा की छात्रा ने जहर गटककर की आत्महत्या