in

संजू सैमसन को देने के लिए तैयार राजस्थान, बदले में CSK से इन 3 खिलाड़ियों में से मांगा कोई एक Today Sports News

संजू सैमसन को देने के लिए तैयार राजस्थान, बदले में CSK से इन 3 खिलाड़ियों में से मांगा कोई एक Today Sports News

[ad_1]

Rajasthan Royals Trade Deal For Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2026 से पहले ये टीम छोड़ने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन ने खुद ही राजस्थान रॉयल्स से उन्हें रिलीज करने के लिए कह दिया है. अब इस मौके को राजस्थान रॉयल्स अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहती है. राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड डील करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान की टीम सैमसन के बदले चेन्नई के तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

CSK के इन 3 खिलाड़ियों पर RR की नजर

राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन से जाने के लिए नहीं कह रही, बल्कि सैमसन खुद इस टीम से निकलना चाहते हैं. लेकिन अब RR सैमसन के बदले किसी धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान ने चेन्नई के सामने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे का नाम रखा है. राजस्थान रॉयल्स इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक के बदले संजू सैमसन के लिए सीएसके के साथ ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं.

क्या होती है IPL में ट्रेड डील?

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वहीं सीएसके ने शिवम दुबे को रिटेन करने के लिए 12 करोड़ रुपये लगाए. अब अगर आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान और चेन्नई के बीच ट्रेड डील होती है और संजू सैमसन के बदले RR की टीम में जडेजा या गायकवाड़ में से कोई एक खिलाड़ी जाता है, तब दोनों टीमों के बीच पैसों का कोई लेन-देन नहीं होगा.

अगर सीएसके संजू सैमसन को लेकर शिवम दुबे को RR को देने के लिए तैयार हो जाती है, तब चेन्नई की टीम को राजस्थान को शिवम दुबे देने के साथ ही 6 करोड़ रुपये और देने होंगे, क्योंकि सैमसन की रिटेन प्राइस शिवम दुबे की तुलना में छह करोड़ रुपये ज्यादा है. इसी को आईपीएल में ट्रेड डील कहा जाता है. कोई भी आईपीएल का फाइनल मुकाबला होने के बाद और अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से 30 दिन पहले तक टीमें ट्रेड डील कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें

SA vs AUS 2nd T20: स्टंप पर लगी गेंद, गिल्लियां टस से मस नही, टी20 मैच के दौरान दिखा हैरान करने वाला नजारा

[ad_2]
संजू सैमसन को देने के लिए तैयार राजस्थान, बदले में CSK से इन 3 खिलाड़ियों में से मांगा कोई एक

Impressive Keymer extends his advantage to 1.5 points Today Sports News

Impressive Keymer extends his advantage to 1.5 points Today Sports News