in

संजू सैमसन के बचाव में उतरे शशि थरूर, ट्वीट कर KCA पर बोला तीखा हमला Today Sports News

[ad_1]

Shashi Tharoor Attacked KCA For Sanju Samson: 20 फरवरी को भारत चैंपियन ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. जिसके लिए 18 जनवरी को भारतीय टीम की घोषणा की गई थी. इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम नहीं था. जबकि नवंबर में खेली गई पिछली सीरीज में सैमसन ने शतक लगाया था. सैमसन का नाम टीम में शामिल न किए जाने पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने बयान दिया था. जिस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखा हमला बोला है.

केसीए पर शशि थरूर ने बोला तीखा हमला
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केसीए और संजू सैमसन की यह कहानी काफी दुखद है. खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले एक ट्रेनिंग कैंप में शामिल न हो पाने की सूचना दी थी, लेकिन उन्हें तुरंत टीम से बाहर कर दिया गया. इसके चलते अब वह भारतीय वनडे टीम से भी बाहर हो गए.”

शशि थरूर ने यह भी कहा कि संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड शानदार है. उनका औसत 56.66 है, जिसमें उनका आखिरी शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था. थरूर ने केसीए से पूछा, “क्या उन्हें यह एहसास नहीं होता कि सैमसन को बाहर करने के कारण केरल विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच सका?”

केसीए ने सैमसन के बारे में क्या कहा?
केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने खुलासा किया है कि संजू सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने की वजह उनका रवैया रहा है. जॉर्ज ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम का चयन होने से पहले संजू सैमसन ने एक मैसेज के जरिए अपनी अनुपलब्धता बताई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन का एक मैसेज बना चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने की वजह! KCA प्रेसिडेंट ने खोला बड़ा राज



[ad_2]
संजू सैमसन के बचाव में उतरे शशि थरूर, ट्वीट कर KCA पर बोला तीखा हमला

Awami League mobilises against Yunus government Today World News

Awami League mobilises against Yunus government Today World News

HIL | Kalinga Lancers script a sensational comeback win Today Sports News

HIL | Kalinga Lancers script a sensational comeback win Today Sports News