[ad_1]
संजीव गोयन्का से बात करते श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल मुकाबले में हार हो और संजीव गोयन्का की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। एलएसजी की टीम आईपीएल का एक और मैच हार गई। इसके बाद सभी का फोकस संजीव गोयन्का पर ही था। इस बीच ज्यादा कुछ तो नहीं हुआ, लेकिन ऐसा लगा कि उन्हें श्रेयस अय्यर ज्यादा भा गए हैं। श्रेयस से संजीव ने काफी देर तक बात की और इसके बाद अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत से भी विचार विमर्श चलता रहा।
केएल राहुल के साथ मामले के बाद चर्चा में आए थे संजीव गोयन्का
आईपीएल 2024 के सीजन में एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल के पास थी। उसी दौरान एक मैच में मिली हार के बाद केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयन्का के बीच जो कुछ हुआ, उसे वीडियो के माध्यम से पूरी दुनिया ने देखा। बाद में संजीव गोयन्का की काफी आलोचना भी हुई। इसके बाद केएल राहुल और संजीव गोयन्का की राहें जुदा हो गईं। यहां तक केएल राहुल ने तो आईपीएल में कप्तानी से भी तौबा कर ली। इस साल केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन कप्तानी और उपकप्तानी से उन्होंने खुद ही इन्कार कर दिया।
श्रेयस अय्यर से काफी देर बात करते रहे संजीव गोयन्का
एलएसजी की टीम जब पंजाब किंग्स से हारी तो सभी की नजरें संजीव गोयन्का के रिएक्शन पर थीं। वे दिखाई भी दिए, लेकिन अपने नहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से बात करते हुए। काफी देर तक दोनों के बीच गुफ्तगू हुई और ऐसा लगा कि संजीव गोयन्का श्रेयस अय्यर को अच्छे खेल और कप्तानी के मुरीद हो गए हैं। इसके कुछ देर बाद संजीव गोयन्का ऋषभ पंत से भी बात करते हुए नजर आए। हालांकि संजीव के चेहरे पर नाराजगी तो नहीं थी, लेकिन चिंता की लकीरें जरूर नजर आई। इस बीच ऋषभ पंत का चेहरा जरूर उतरा हुआ था।
मैच के बाद क्या बोले एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत
इस बीच मैच के बाद जब कप्तान ऋषभ पंत से हार के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये अच्छा स्कोर नहीं था। टीम 20 से 25 रन पीछे रह गई। पंत ने कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है। अभी भी वे अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आंकलन कर रहे हैं। बोले की जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बहुत सारी अच्छी बातें भी हैं, लेकिन अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स की टॉप 4 में धमाकेदार एंट्री, एलएसजी बाहर
LSG vs PBKS: लखनऊ की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप

[ad_2]
संजीव गोयन्का को भाए श्रेयस अय्यर, उदास ऋषभ पंत से भी काफी देर की बात – India TV Hindi