in

श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी पर किया रिएक्ट? विशाल आदित्य सिंह संग वायरल हुई थी फेक फोटो Latest Entertainment News

श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी पर किया रिएक्ट? विशाल आदित्य सिंह संग वायरल हुई थी फेक फोटो Latest Entertainment News

[ad_1]

Shweta Tiwari Third Marriage: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को शो कसौटी जिंदगी की के लिए जाना जाता है. इस शो में वो प्रेरण के रोल में थीं. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जितनी चर्चा में रहती हैं उतनी ही वो पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियां बटोरती हैं. उन्होंने दो शादियां की और दोनों ही शादियां चली नहीं. 

कुछ समय पहले उनकी तीसरी शादी की अफवाहें उड़ी थीं. एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ उनकी शादी की फेक फोटो वायरल हुई थी. दरअसल, स्वरा भास्कर की रजिस्ट्रेशन मैरिज की फोटोज में विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी का चेहरा लगा दिया गया था. अब श्वेता ने इस पर रिएक्ट किया है.

तीसरी शादी पर बोलीं श्वेता तिवारी

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में श्वेता ने कहा कि वो ट्रोलिंग और बनी बनाई बातों को ज्यादा भाव नहीं देती हैं. श्वेता ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने डायरेक्ट आलोचना झेली थी. 


विशाल संग शादी की फेक अफवाहों और फोटो पर उन्होंने कहा- ‘हर साल मेरी नई शादी हो रही है. मैं तीन शादी करके बैठी हुई हूं.’  

वहीं इंडिया फोरम संग बातचीत में विशाल ने कहा था कि श्वेता संग उनकी इक्वेशन को लेकर कुछ भी सफाई देने की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके बीच क्या रिश्ता है. विशाल ने बताया कि वो श्वेता को मॉम कहते हैं और ऐसी फोटोज से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

बता दें कि श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी के साथ की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है. लेकिन ये शादी चली नहीं. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ की. इस शादी से उन्हें एक बेटा रेयांस कोहली है. ये शादी भी चली नहीं और श्वेता ने तलाक ले लिया.

ये भी पढ़ें- 140 किलो वजन फिर भी टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर…टैलेंट के दम पर बनाया नाम, पहचाना?



[ad_2]
श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी पर किया रिएक्ट? विशाल आदित्य सिंह संग वायरल हुई थी फेक फोटो

साल के आखिरी दिन सोने-चांदी में गिरावट:  सोना 159 रुपए कम होकर 76045 रुपए पर आया, चांदी 85680 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

साल के आखिरी दिन सोने-चांदी में गिरावट: सोना 159 रुपए कम होकर 76045 रुपए पर आया, चांदी 85680 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

मोहाली में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने दो को रौंदा:  फेज-3बी2 में हुआ हादसा, घायलों में एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने दो को रौंदा: फेज-3बी2 में हुआ हादसा, घायलों में एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी – Mohali News Chandigarh News Updates