
[ad_1]
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला जारी है। श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की वे पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में जैसे ही श्रेयस अय्यर खेलने के लिए उतरे और छह रन बनाए, इसके साथ ही उन्होंने नया मुकाम भी छू लिया। अब वे दुनियाभर के चुनिंदा कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर 2 हजार रन पूरे किए
श्रेयस अय्यर आज के मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान जैसे ही उन्होंने छह रन बनाए, कप्तान के तौर पर उन्होंने दो हजार रन पूरे कर लिए। अब तक केवल छह कप्तान ही ऐसा कर पाए थे। श्रेयस अय्यर सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर तो विराट कोहली हैं। साल 2011 से लेकर 2023 तक विराट कोहली आरसीबी के कप्तान रहे और उन्होंने 143 मैचों में 4994 रन बनाए हैं।
एमएस धोनी और रोहित शर्मा भी लिस्ट में शुमार
इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का आता है। महेंद्र सिंह धोनी ने 226 मैचों में सीएसके की कप्तानी करते हुए 4660 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने 158 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 3986 रन बनाए हैं। इसके बाद गौतम गंभीर, डेविड वार्नर, केएल राहुल का नाम आता है और अब श्रेयस अय्यर आ गए हैं। इनके अलावा आईपीएल में कोई भी कप्तान दो हजार का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।
केकेआर को आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही पिछले साल केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था, इसके बाद भी उन्हें रिलीज कर दिया गया। जब वे नीलामी के लिए आए तो कई टीमों ने उनका पीछा किया, लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। इसके बाद ही तय हो गया था कि श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे। इसके बाद टीम की ओर इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
करुण नायर के आने वाले हैं अच्छे दिन, इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना
[ad_2]
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स का कप्तान बनते ही छुआ नया मुकाम, 6 रन बनाते ही किया कारनामा – India TV Hindi