in

‘श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए’, IPL खत्म होने के बाद किस खिलाड़ी ने कही ये बात? Today Sports News

‘श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए’, IPL खत्म होने के बाद किस खिलाड़ी ने कही ये बात? Today Sports News

[ad_1]

Punjab Kings Player Statement: आईपीएल 2025 समाप्त हो गया है, लेकिन मैच से जुड़ी बातें अभी भी लोगों की जुबान पर हैं. क्वालीफायर-2 में शशांक सिंह के रन-आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी गुस्सा किया था और अपने खिलाड़ी की हरकत के लिए फटकार भी लगाई थी. आईपीएल के खत्म होने के बाद शशांक ने उस बात के बारे में खुलकर बताया है.

श्रेयस अय्यर ने किया शशांक सिंह पर गुस्सा

पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेली, लेकिन मैच के बाद भी श्रेयस, शशांक सिंह से नाराज नजर आए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्वालीफायर-2 को लेकर शशांक ने कहा कि ‘श्रेयस को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था’. शशांक ने बताया कि उनके रन आउट होने के बाद उनके पिता ने भी फाइनल मैच तक उनसे बात नहीं की थी.

शशांक ने कहा कि ‘मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो मैच काफी फंसा हुआ चल रहा था, लेकिन मेरा रन आउट बहुत खराब था. ऐसा लग रहा था कि मैं गार्डन में भी नहीं, बल्कि समुद्र किनारे टहल रहा हूं’. शशांक ने बताया कि ‘श्रेयस ने मुझसे साफ-साफ कहा कि मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी’. शशांक ने बताया कि बाद में श्रेयस उन्हें डिनर पर भी ले गए थे.

फाइनल में खेली धमाकेदार पारी

शशांक सिंह ने बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. शशांक ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाए. शशांक ने बताया कि मैंने सोचा था कि आखिरी ओवर के लिए केवल 24 रन ही बचें. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने काफी बढ़िया गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में बनाने के लिए 30 रन बचे. शशांक ने बताया कि आखिरी ओवर के लिए मेरी कैलकुलेशन फेल गई. बता दें पंजाब की टीम बेंगलुरु से फाइनल मैच 6 रनों से हारी थी.

यह भी पढ़ें

RCB के साथ विराट कोहली पर भी केस हुआ दर्ज? पुलिस का स्टेटमेंट कर देगा हैरान

[ad_2]
‘श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए’, IPL खत्म होने के बाद किस खिलाड़ी ने कही ये बात?

U.N. Ocean Conference sets sail off France on World Oceans Day Today World News

U.N. Ocean Conference sets sail off France on World Oceans Day Today World News

पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के साथ भेदभाव, सख्त से सख्त सजा देने की मांग; जानें क्या है मामला Today Sports News

पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के साथ भेदभाव, सख्त से सख्त सजा देने की मांग; जानें क्या है मामला Today Sports News