in

श्री बालाजी पैदल यात्रा शुरू, 18 लोग जा रहे राजस्थान; समाजिक एकता का प्रतीक Haryana News & Updates

श्री बालाजी पैदल यात्रा शुरू, 18 लोग जा रहे राजस्थान; समाजिक एकता का प्रतीक Haryana News & Updates

[ad_1]

फरीदाबाद: फरीदाबाद से श्री बालाजी पैदल यात्रा शुरू हुई. यह यात्रा पंडित देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सोनिया विहार बालाजी मंदिर से शुरू हुई. यह यात्रा पिछले सात वर्षों से निरंतर चल रही है और इस बार यात्रा की शुरुआत 1 जनवरी को हुई थी. इस यात्रा में कुल 18 सदस्य शामिल हैं, जो राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी तक जाएंगे. यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक यात्रा के साथ-साथ समाजिक एकता और आस्था को बढ़ावा देना है.

सरोज शर्मा इस यात्रा में पहली बार शामिल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति देवेंद्र कुमार शर्मा पिछले सात वर्षों से इस यात्रा में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन अब उनकी तबीयत खराब है. इस कारण सरोज शर्मा उनके बदले में यात्रा में भाग ले रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा एक रजिस्टर्ड संस्था द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका नाम श्री बालाजी पैदल यात्रा रजिस्टर्ड है. यह संस्था पुरानी है और तीन से चार साल पहले इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था.

आकाश सक्सेना और यात्रा की तैयारियां
आकाश सक्सेना ने Local18 को बताया कि इस यात्रा में पहली बार शामिल हो रहे हैं. यात्रा में कुल 18 लोग हैं. उनके अनुसार खाने-पीने का पूरा इंतजाम यात्रा के साथ चल रही गाड़ी में किया गया है. वे यात्रा के दौरान बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक पर विश्राम करेंगे.

यात्रा का धार्मिक और सामाजिक महत्व
यह यात्रा हर साल नए साल के दौरान शुरू होती है और यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल भी है. इसमें शामिल लोग अपनी आस्था के साथ यात्रा करते हैं और इस यात्रा के दौरान उन्हें आपसी सहयोग और मिलजुल का अहसास होता है. यह यात्रा न केवल धार्मिक उद्देश्य से की जाती है, बल्कि लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने का भी काम करती है.

इस यात्रा के माध्यम से लोग न केवल धार्मिक अनुभव प्राप्त करते हैं, बल्कि इस दौरान वे एक दूसरे के साथ सामाजिक संबंध भी मजबूत करते हैं. यह यात्रा स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम बन चुकी है.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18

[ad_2]

New Orleans inches back to normalcy after deadly New Year rampage Today World News

New Orleans inches back to normalcy after deadly New Year rampage Today World News

कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका Laptop? दिखने लगे ये संकेत तो तुरंत हो जाएं सतर्क Today Tech News

कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका Laptop? दिखने लगे ये संकेत तो तुरंत हो जाएं सतर्क Today Tech News