in

श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद शांतो ने कप्तानी छोड़ी: कहा- अलग-अलग कप्तान टीम हित में नहीं; 2 हफ्ते पहले वनडे कप्तानी छीनी गई थी Today Sports News

श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद शांतो ने कप्तानी छोड़ी:  कहा- अलग-अलग कप्तान टीम हित में नहीं; 2 हफ्ते पहले वनडे कप्तानी छीनी गई थी Today Sports News

[ad_1]

कोलंबो14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश के नजमुल हसन शांतो ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। शांतो ने श्रीलंकाई के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। 26 साल के इस लेफ्टी बैटर ने शनिवार को कहा- ‘मैं अब टेस्ट की कप्तानी नहीं करूंगा।’

16 दिन पहले 12 जून को BCB ने उनसे वनडे की कप्तानी छीनी थी। बोर्ड ने मेहदी हसन मिराज को नया कप्तान बनाया था। बांग्लादेशी टीम को श्रीलंका दूसरे टेस्ट में पारी और 78 रन की हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। शांतो ने मैच के बाद मीडिया से कहा-

QuoteImage

ये मेरा कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। मैंने टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है। मुझे लगता है मेरा फैसला टीम के हित में होगा। पिछले कई सालों से मैं इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि तीन फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना टीम के हित में नहीं है।

QuoteImage

वर्तमान में मेहदी हसन मिराज वनडे के कप्तान हैं, जबकि लिटन दास टी-20 में कप्तानी करते हैं। शांतो ने कहा-

QuoteImage

मुझे नहीं पता इस बारे में बोर्ड क्या महसूस करता है, लेकिन मैं उनके फैसले का सम्मान करूंगा। मैं चाहूंगा कि मेरे इस फैसले को कोई भी इमोशनल न ले, या फिर ये न सोचे कि मैंने निराश होकर ऐसा किया है। मैं एक बार फिर साफ करना चाहता हूं कि ये मैंने टीम की भलाई के लिए किया है।

QuoteImage

शांतो ने बताया कि मैंने इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के क्रिकेट ऑपरेशन्स विभाग को पहले ही बता दिया है।

14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, पाकिस्तान को उसी के घर में हराया शांतो को नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्हें शाकिब-अल-हसन के चोटिल होने के बाद कप्तानी का जिम्मा दिया गया था। इसके बाद उन्हें BCB ने अगले 12 महीनों के लिए सभी फॉर्मेट का स्थायी कप्तान बना दिया था।

शांतो ने 14 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश कप्तानी की। इनमें से टीम को नौ में हार मिली, जबकि टीम ने 4 टेस्ट जीते। शांतो ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को अगस्त-2024 में पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में 2-0 से जिताया था। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेला गया पहला टेस्ट उनकी कप्तानी में एकमात्र ड्रॉ टेस्ट रहा है।

रिपोर्ट में दावा- मिराज के वनडे कप्तान बनने से नाराज थे शांतो ने साल 2025 की शुरुआत में टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने श्रीलंका रवाना होने से पहले कहा था- वनडे में लंबे समय के लिए कप्तान होना अहमियत रखता है। ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस उसी दिन हुई थी, जिस दिन शांतो की BCB के डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग की।

इस मीटिंग में शांतो को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला हुआ था और मेहदी हसन मिराज को नया कप्तान बनाया गया था। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया था कि शांतो इससे नाराज हैं, वे इस मुद्दे पर बात करने से कतरा रहे थे।

BCB के पास नया कप्तान चुनने का पर्याप्त समय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास नया कप्तान चुनने का पर्याप्त समय है। क्योंकि, बांग्लादेशी टीम को अक्तूबर तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। टीम अक्तूबर में आयरलैंड की मेजबानी करेगी।

—————————————-

बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरे टेस्ट की मैच रिपोर्ट पढ़िए…

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया: निसंका का शतक, जयसूर्या को 5 विकेट

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। निसंका को उनके 158 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद शांतो ने कप्तानी छोड़ी: कहा- अलग-अलग कप्तान टीम हित में नहीं; 2 हफ्ते पहले वनडे कप्तानी छीनी गई थी

क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को पड़ा दिल का दौरा; लिस्ट में एक पाकिस्तानी Today Sports News

क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को पड़ा दिल का दौरा; लिस्ट में एक पाकिस्तानी Today Sports News

PM मोदी ने एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से बात की:  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद भारतीय एस्ट्रोनॉट से पूछा- गाजर का हलवा साथियों को खिलाया Today World News

PM मोदी ने एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से बात की: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद भारतीय एस्ट्रोनॉट से पूछा- गाजर का हलवा साथियों को खिलाया Today World News