in

श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजीथ प्रेमदासा और तमिल समुदाय के नेताओं से मिले पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई बात – India TV Hindi Today World News

श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजीथ प्रेमदासा और तमिल समुदाय के नेताओं से मिले पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई बात – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : X@NARENDRAMODI
पीएम मोदी और श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजीथ प्रेमदासा।

कोलंबोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान विपक्ष के नेता सजीथ प्रेमदासा से भी मुलाकात की। इस दौरान भारत-श्रीलंका के संबंधों में उनके योगदान की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने प्रेमदासा से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, “श्रीलंका के विपक्ष के नेता श्री सजीथ प्रेमदासा से मिलकर खुशी हुई। भारत-श्रीलंका मैत्री को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत योगदान और प्रतिबद्धता की सराहना की। हमारी विशेष साझेदारी को श्रीलंका में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर समर्थन प्राप्त है। हमारा सहयोग और मजबूत विकास साझेदारी हमारे दोनों देशों के लोगों के कल्याण द्वारा निर्देशित है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 3 दिनों के श्रीलंका दौरे पर हैं। उन्होंने थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में इससे पहले हिस्सा लिया और फिर शुक्रवार को कोलंबो पहुंचे थे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। पीएम मोदी को श्रीलंका ने अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार भी दिया। पीएम मोदी को संकट में मददगार बनने के लिए मित्र विभूषण से राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने अलंकृत किया। 

श्रीलंका में तमिल नेताओं से मिलते पीएम मोदी।

#
Image Source : X

श्रीलंका में तमिल नेताओं से मिलते पीएम मोदी।

तमिल समुदाय के नेताओं से भी की मुलाकात

पीएम मोदी ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान तमित समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद एक्स पर उन्होंने लिखा, “श्रीलंका में तमिल समुदाय के नेताओं से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। मैंने दो सम्मानित तमिल नेताओं, श्री आर. संपंथन और श्री सेनाथिराजा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की, जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था। मैंने एकजुट श्रीलंका में तमिल समुदाय के लिए समानता, सम्मान और न्याय के जीवन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। मेरी यात्रा के दौरान शुरू की गई कई परियोजनाएं और पहल उनकी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति में योगदान देंगी।”

Latest World News



[ad_2]
श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजीथ प्रेमदासा और तमिल समुदाय के नेताओं से मिले पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई बात – India TV Hindi

Trump tariff effect: Global brokerages raise recession odds; J.P.Morgan sees 60% chance Today World News

Trump tariff effect: Global brokerages raise recession odds; J.P.Morgan sees 60% chance Today World News

केएल राहुल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी  – India TV Hindi Today Sports News

केएल राहुल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी – India TV Hindi Today Sports News