in

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार: राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का नामांकन स्वीकार, चुनाव में कोई भी महिला उम्मीदवार नहीं Today World News

[ad_1]

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रानिल विक्रमसिंघे 1993 में पहली बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने थे।

श्रीलंका में 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कुल 39 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। इनमें वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी शामिल हैं। विक्रमसिंघे ने पिछले महीने 27 जुलाई को गाले में एक रैली के दौरान चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

नामांकन स्वीकार होने के बाद विक्रमसिंघे ने कहा कि हमें देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है। विक्रमसिंघे के अलावा नामांकन दाखिल करने वालों में दो बौद्ध भिक्षु और तीन तमिल अल्पसंख्यक भी शामिल हैं। हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में कोई भी महिला ने उम्मीदवार नहीं है।

आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इसके लिए सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक का समय दिया गया था। श्रीलंका के इतिहास में पहली बार इतनी अधिक संख्या में उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले 2019 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 35 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

श्रीलंका की कुल आबादी 2.2 करोड़ है। इनमें 1.7 करोड़ लोग सिंतबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में वोट डालेंगे।

राष्ट्रपति पद के लिए चार प्रमुख उम्मीदवारों में मुकाबला
श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चार प्रमुख उम्मीदवार हैं। इनमें वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सबसे बड़े दावेदार हैं। विक्रमसिंघे को सबसे बड़ी चुनौती 57 वर्षीय सजिथ प्रेमदासा से मिल रही है। प्रेमदासा श्रीलंकाई संसद में विपक्ष के नेता हैं।

इनके अलावा वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायका भी राष्ट्रपति रेस में आगे हैं। अनुरा की नेशनल पीपुल पार्टी का गठबंधन श्रीलंका के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस त्रिकोणीय मुकाबले में चौथा नाम पिछले हफ्ते जुड़ा है।

श्रीलंका की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले राजपक्षे परिवार ने नमल राजपक्षे को राष्ट्रपति रेस में उतारा है। नमल पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भतीजे हैं। पिछले हफ्ते तक राजपक्षे परिवार रानिल विक्रमसिंघे के समर्थन में था।

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं रानिल विक्रमसिंघे
रानिल विक्रमसिंघे ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने श्रीलंका की दक्षिणपंथी पार्टी यूनाइटेड नेशनलिस्ट पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विक्रमसिंघे को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले नवंबर 2019 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में गोटाबाया राजपक्षे को जीत हासिल हुई थी। हालांकि गोटाबाया को 2022 में राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा और संसद ने विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया था। इसके बाद से रानिल विक्रमसिंघे देश के राष्ट्रपति के तौर पर काम कर रहे थे। अब 2 साल बाद देश में चुनाव कराए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

2 पड़ोसी, 2 साल और 2 विद्रोह- कहानी तस्वीरों में:2022 में श्रीलंका में लगे थे ‘गोटा-गो-गामा’ के नारे, 2024 में बांग्लादेश में ‘शेख हसीना गो बैक’ की गूंज

दो साल के पीरियड में दो तारीखें हैं। देश दो हैं। दोनों भारत के पड़ोसी, लेकिन तख्तापलट के हालात दोनों में एक जैसे।

8 जुलाई 2022: श्रीलंका सरकार ने ऐलान किया था कि देश दिवालिया हो गया तो हजारों की संख्या में श्रीलंकाई सड़कों पर उतर आए। कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भवन को घेर लिया। गोटा-गो-गामा यानी- गोटबाया अपने गांव जाओ के नारे गूंजे। गोटबाया को भागना पड़ा। गुस्साए लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था। वे कमरों में आराम करते और स्विमिंग पूल में नहाते नजर आए थे।

5 अगस्त 2024: बांग्लादेश में 2 महीने से जारी आरक्षण विरोधी आंदोलन बेकाबू हो गया। 24 घंटे में 100 लोगों की मौत के बाद करीब 4 लाख लोग ढाका की सड़कों पर हैं। भारी आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ करते प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार: राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का नामांकन स्वीकार, चुनाव में कोई भी महिला उम्मीदवार नहीं

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को कीर्ति चक्र:  मोहाली के न्यू चंडीगढ़ इलाके के हैं रहने वाले, पिछले साल अनंतनाग मुठभेड़ में हुए थे शहीद – Mohali News Chandigarh News Updates

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को कीर्ति चक्र: मोहाली के न्यू चंडीगढ़ इलाके के हैं रहने वाले, पिछले साल अनंतनाग मुठभेड़ में हुए थे शहीद – Mohali News Chandigarh News Updates

नूंह में जेजेपी जिलाध्यक्ष पिता पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन का निधन:  अड़बर में किया सुपुर्द-ए-खाक, राजनीतिक व सामाजिक नेता हुए जनाजे में शामिल – Nuh News Latest Haryana News

नूंह में जेजेपी जिलाध्यक्ष पिता पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन का निधन: अड़बर में किया सुपुर्द-ए-खाक, राजनीतिक व सामाजिक नेता हुए जनाजे में शामिल – Nuh News Latest Haryana News