in

श्रीलंका ने रामेश्वरम के 17 मछुआरों को गिरफ्तार किया, CM स्टालिन ने केंद्र से की अपील – India TV Hindi Politics & News

श्रीलंका ने रामेश्वरम के 17 मछुआरों को गिरफ्तार किया, CM स्टालिन ने केंद्र से की अपील – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
श्रीलंका ने भारतीय मछुआरों को पकड़ा।

श्रीलंका की ओर से एक बार फिर से भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार को जानकारी दी है कि श्रीलंका ने रामेश्वरम के 17 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मछुआरों की दो नौकाएं भी जब्त कर ली गई हैं। सीएम एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से मछुआरों को रिहा कराने और उनकी नौकाओं को छुड़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।

एस जयशंकर को लिखा पत्र

सीएम एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया है। उन्होंने बताया है कि 24 दिसंबर 2024 को श्रीलंका की नौसेना ने रामेश्वरम के 17 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सीएम स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को नागापट्टिनम जिले में 6 अज्ञात श्रीलंकाई नागरिकों द्वारा 20 दिसंबर को कोडियाक्कराई निवासी मछुआरों पर हमले की दो अलग-अलग घटनाओं से भी अवगत कराया है। स्टालिन ने कहा- “इन घटनाओं में दो नौकाओं पर सवार छह मछुआरों में से तीन घायल हो गए। हमलावरों ने मछली पकड़ने वाली उनकी नौकाओं से जीपीएस उपकरण, वीएचएफ उपकरण, मछली पकड़ने के जाल, मोबाइल फोन और पकड़ी गई मछलियां लूट लीं।”

इस साल 530 मछुआरे गिरफ्तार

सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि लगातार गिरफ्तारियों और हमलों ने मछली पकड़ने पर निर्भर मछुआरों के जीवन को खतरनाक बना दिया है। इससे डर का माहौल पैदा हो गया है। सीएम स्टालिन ने जानकारी दी है कि साल 2024 में अब तक 530 मछुआरों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनकी 71 नौकाएं जब्त की जा चुकी हैं।

ठोस कदम उठाने की अपील

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अपने पत्र में मछुआरों को रिहा करवाने और उन्हें तत्काल रूप से रिहा करवाने की अपील की है। साथ उन्होंने जब्त की गई नौकाओं को भी छुड़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने इसके लिए राजनयिक माध्यमों से ठोस कदम उठाने को भी कहा है। सीएम स्टालिन ने कहा, “मैं यह भी अनुरोध करता हूं कि यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस राजनयिक कदम उठाए जाएं कि भविष्य में ऐसे हमले न हों।” (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ‘मैं भी चिटफंड घोटाले का पीड़ित’, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया खुलासा

‘मीडिया से ये क्यों कहा कि आपको…’ पुष्पा 2 भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछे तीखे सवाल

Latest India News



[ad_2]
श्रीलंका ने रामेश्वरम के 17 मछुआरों को गिरफ्तार किया, CM स्टालिन ने केंद्र से की अपील – India TV Hindi

BPCL to begin pre-project works for refinery cum petrochem complex in Andhra Pradesh  Business News & Hub

BPCL to begin pre-project works for refinery cum petrochem complex in Andhra Pradesh  Business News & Hub

इंडिया विमेंस ने अपने हाईएस्ट वनडे स्कोर की बराबरी की:  वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया, हरलीन की सेंचुरी; 3 प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई Today Sports News

इंडिया विमेंस ने अपने हाईएस्ट वनडे स्कोर की बराबरी की: वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया, हरलीन की सेंचुरी; 3 प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई Today Sports News