in

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से पहला टी-20 हराया: कामिंडु मेंडिस ने 41 रन बनाकर मैच जिताया; दुष्मंथा चमीरा को 3 विकेट Today Sports News

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से पहला टी-20 हराया:  कामिंडु मेंडिस ने 41 रन बनाकर मैच जिताया; दुष्मंथा चमीरा को 3 विकेट Today Sports News

[ad_1]

हरारे1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुष्मंथा चमीरा ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहला टी-20 भी 4 विकेट से हरा दिया। हरारे में बुधवार को जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कामिंडु मेंडिस ने मिडिल ऑर्डर में 16 गेंद पर 41 रन की अहम पारी खेली।

जिम्बाब्वे से ब्रायन बेनेट ने 81 रन बनाए हरारे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने तीसरे ओवर में ओपनर तादिवानाशे मरुमानी का विकेट गंवा दिया, वे 7 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायन बेनेट ने फिर पावरप्ले में शॉन विलियम्स के साथ टीम का स्कोर 60 के करीब पहुंचा दिया। विलियम्स छठे ओवर में 14 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान सिकंदर रजा ने फिर बेनेट के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। रजा 28 रन बनाकर आउट हुए। रायन बर्ल ने फिर 17 रन बनाए और बेनेट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। बेनेट 81 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए।

ब्रायन बेनेट ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर जिम्बाब्वे को 100 रन के पार पहुंचाया।

ब्रायन बेनेट ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर जिम्बाब्वे को 100 रन के पार पहुंचाया।

चमीरा ने 3 विकेट लिए जिम्बाब्वे ने आखिरी ओवर में 2 विकेट गंवाए, लेकिन टीम ने 20वें ओवर में 13 रन बटोरे और स्कोर 175 तक पहुंचा दिया। श्रीलंका से दुष्मंथा चमीरा ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। नुवान थुषारा, महीश तीक्षणा और दुषन हेमंत को 1-1 विकेट मिला। कामिंडु मेंडिस और दसुन शनाका को कोई विकेट नहीं मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत की 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 10 ओवर में 96 रन बटोर लिए। 11वें ओवर में निसांका 55 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टीम ने 10 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। मेंडिस 38, कुसल परेरा 4, नुवानिडु फर्नांडो 7 और चरिथ असलंका 1 रन बनाकर आउट हो गए।

पाथुम निसांका ने 55 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को बढ़त दिलाई।

पाथुम निसांका ने 55 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को बढ़त दिलाई।

आखिरी 18 गेंद पर 34 रन की जरूरत दसुन शनाका भी 17वें ओवर में 6 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 18 गेंद पर टीम को 34 रन की जरूरत थी। यहां कामिंडु मेंडिस ने तिनोतेंदा मपोसा के ओवर में 26 रन बटोर लिए। उन्होंने ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया। दूसरे एंड पर दुषन हेमंत ने भी 1 चौका लगा दिया।

यहां से आखिरी 2 ओवर में टीम को 8 रन की ही जरूरत थी। कामिंडु और हेमंत ने 19वें ओवर में 5 रन और 20वें ओवर में जीत के लिए जरूरी 3 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मेंडिस 41 और दुषन 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी, तिनोतेंदा मपोसा, ब्रैड एवंस और सिंकदर रजा के हाथ 1-1 विकेट लगा। शॉन विलियम्स कोई विकेट नहीं ले सके।

कामिंडु मेंडिस ने महज 16 गेंद पर 41 रन की पारी खेली।

कामिंडु मेंडिस ने महज 16 गेंद पर 41 रन की पारी खेली।

दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर को श्रीलंका ने हरारे में पहला टी-20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मुकाबला 6 और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों मैच हरारे में ही होंगे। श्रीलंका ने वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से पहला टी-20 हराया: कामिंडु मेंडिस ने 41 रन बनाकर मैच जिताया; दुष्मंथा चमीरा को 3 विकेट

Jamaica holds general election as island shaken by corruption, inequity, economic concerns Today World News

Jamaica holds general election as island shaken by corruption, inequity, economic concerns Today World News

‘मेरा मकसद है’,  शेफाली जरीवाला के अधूरे सपने को पराग त्यागी ने किया पूरा,  कर दिया ये काम Latest Entertainment News

‘मेरा मकसद है’, शेफाली जरीवाला के अधूरे सपने को पराग त्यागी ने किया पूरा, कर दिया ये काम Latest Entertainment News