in

श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर हो सकती है चर्चा – India TV Hindi Politics & News

श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर हो सकती है चर्चा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में श्रीलंका के दौरे पर जा सकते हैं। दरअसल श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के अधिकारिक निमंत्रण पर पीएम मोदी का यह दौरा होगा। पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। दरअसल 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीक और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी श्रीलंका जा सकते हैं। वहीं संभावना ये है कि इस दौरान दोनों देशों को मुखियाओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। 

श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

बता दें कि दिसंबर 2024 में श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द श्रीलंका आने का न्यौता दिया। यह उनकी पहली विदेशी यात्रा थी, जिसमें उन्होंने भारतीय नेतृत्व और व्यापारिक समुदाय के साथ गहन चर्चा की। इस दौरान अपनी यात्रा को उन्होंने सफल बनाया और दोनों देशों के बीच रिश्ते को प्रगाढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे। साल 2014 के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी अबतक तीन बार श्रीलंका की यात्रा कर चुके हैं। 

पीएम मोदी अबतक 3 बार कर चुके हैं श्रीलंका की यात्रा

ऐसी संभावना जताई जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा से भारत और श्रीलंका दोनों ही देशों के बीच जन केंद्रित साझेदारी को रफ्तार मिलेगी। यह दौरा कूटनीतिक, राजनीतिक, व्यापारिक और आर्थिक रूप से अहम होगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले मार्च 2015 में श्रीलंका यात्रा पर गए थे। यह 1987 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। इसके बाद मई 2017 में और फिर जून 2019 में ईस्टर संडे के आतंकवादी हमलों के बाद एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी ने कोलंबो का दौरा किया। 

Latest India News



[ad_2]
श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर हो सकती है चर्चा – India TV Hindi

VIDEO : नारनौल में एक साथ तीन शोरूम के टूटे ताले, लाखों रुपये की नकदी चोरी  haryanacircle.com

VIDEO : नारनौल में एक साथ तीन शोरूम के टूटे ताले, लाखों रुपये की नकदी चोरी haryanacircle.com

Jind News: सीआरएसयू की 3 शोधार्थी सम्मानित  haryanacircle.com

Jind News: सीआरएसयू की 3 शोधार्थी सम्मानित haryanacircle.com