in

श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे अहम स्पिनर हो गया चोटिल; टी20 सीरीज से बाहर Today Sports News

श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे अहम स्पिनर हो गया चोटिल; टी20 सीरीज से बाहर Today Sports News

[ad_1]

Sri Lanka Spinner Hasaranga: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंडु हसरंगा टीम से बाहर हो गए हैं. हसरंगा के चोटिल होने की वजह से उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा. इस बात की जानकारी टीम के कप्तान चारिथ असलंका ने खुद दी है.

टी20 सीरीज से हसरंगा बाहर

वानिंडु हसरंगा के सीधे पैर में हैमस्ट्रिंग के चलते उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में हसरंगा बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे. हसरंगा के टीम से बाहर होने पर श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि ये हमारे लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है. वे व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हमारे सुपरस्टार हैं.

वनडे सीरीज में श्रीलंका की जीत

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज के शुरुआती दो मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले गए. वहीं आखिरी मैच उपनगर पल्लेकेले में हुआ. पहले वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 16 रनों से परास्त किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब दोनों ही टीमों को सीरीज जीतने के लिए तीसरा वनडे जीतना जरूरी था.

आखिरी वनडे में मेजबान टीम श्रीलंका ने बाजी मार ली और बांग्लादेश को 99 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज भी जीत ली. इस सीरीज में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज हसरंगा ने पहले मैच में 2 विकेट, दूसरे मैच में 3 विकेट और आखिरी मैच में 2 विकेट हासिल किए. इस तरह हसरंगा ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश के कुल सात विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड में धूम मचाने का शुभमन गिल को मिला इनाम, ICC रैंकिंग में करियर बेस्ट मुकाम; देखें टॉप-10 बल्लेबाज



[ad_2]
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे अहम स्पिनर हो गया चोटिल; टी20 सीरीज से बाहर

Bangladesh recordings suggest ex-PM Hasina ordered deadly crackdown Today World News

Bangladesh recordings suggest ex-PM Hasina ordered deadly crackdown Today World News

Geon forays into home power back-up segment with inverter battery range Business News & Hub

Geon forays into home power back-up segment with inverter battery range Business News & Hub