in

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित: नईम को करीब दो साल बाद मौका, पहला मुकाबला 2 जुलाई को Today Sports News

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित:  नईम को करीब दो साल बाद मौका, पहला मुकाबला 2 जुलाई को Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नईम शेख ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था।

बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्‍क्वॉड में 16 प्‍लेयर्स को जगह दी गई है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई है।

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की चोट के बाद वापसी हुई है। इसके अलावा टी-20 कप्तान लिटन दास को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, बाएं हाथ के ओपनर नईम शेख लगभग दो साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 2 जुलाई और दूसरा 5 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे 8 जुलाई को पल्लेकेले में होगा।

मेहदी हसन मिराज को कप्तानी सौंपी गई है।

मेहदी हसन मिराज को कप्तानी सौंपी गई है।

सौम्य सरकार को नहीं मिला मौका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली पिछली टीम से मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि सौम्य सरकार और नसुम अहमद को बाहर रखा गया है।

नईम ने बांग्लादेश की टीम के लिए खेले 8 वनडे मैच नईम शेख ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। उन्होंने अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 95 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि मुझे लगता है कि उसने अपनी बल्लेबाजी के पैटर्न को बदल दिया है। आपको समझना होगा कि हमने पांच तेज गेंदबाजों को चुना है क्योंकि कई प्लेयर्स चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

बांग्लादेश टीम मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।

—————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

अंपायर ने बॉल नहीं बदली तो पंत भड़के:बुमराह SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन बॉलर; मोमेंट्स-फैक्ट्स

हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर ऑलआउट हुई। भारत को इस आधार पर 6 रन की बढ़त मिली।

अंपायर ने बॉल नहीं बदली तो पंत ने गुस्से में बॉल दूसरी तरफ फेंकी। बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन बॉलर बने। उन्होंने विदेश में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में कपिल देव की भी बराबरी की। हैरी ब्रूक को 3 जीवनदान मिले, इसके बाद भी वे 99 रन पर आउट हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित: नईम को करीब दो साल बाद मौका, पहला मुकाबला 2 जुलाई को

पति-पत्नी के झगड़े में बिगड़ रही बच्चों की मेंटल हेल्थ, अच्छी पेरेंटिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स Health Updates

पति-पत्नी के झगड़े में बिगड़ रही बच्चों की मेंटल हेल्थ, अच्छी पेरेंटिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स Health Updates

ChatGPT जैसे AI चैटबॉट पर निर्भरता से कमजोर हो सकती है दिमाग की ताकत, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वा Today Tech News

ChatGPT जैसे AI चैटबॉट पर निर्भरता से कमजोर हो सकती है दिमाग की ताकत, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वा Today Tech News