in

श्रीलंकाई कप्तान को आ रही नींद, वहां राशिद खान ने एशिया कप पर ही उठा दिया सवाल Today Sports News

श्रीलंकाई कप्तान को आ रही नींद, वहां राशिद खान ने एशिया कप पर ही उठा दिया सवाल Today Sports News

[ad_1]

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने एशिया कप के आयोजकों पर निशाना साधा है. अफगान टीम को ग्रुप B में रखा गया है और उसके सारे मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे, लेकिन राशिद खान इस बात से नाराज हैं कि उनकी टीम के ठहरने का इंतजाम दुबई में किया गया है, जबकि उसके मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत आज अफगानिस्तान के ही मैच से होने वाली है, जिसमें उसकी भिड़ंत हॉन्ग कॉन्ग से होगी.

एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें राशिद खान ने कहा कि दुबई में रहना और टीम के मैच अबू धाबी में होना सही नहीं है. शेख जायद स्टेडियम (अबू धाबी) से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की दूरी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है. इसलिए अफगानिस्तान टीम को हर एक मैच के लिए आने-जाने में 200 किमी से ज्यादा सफर करना होगा.

नाराज हैं राशिद खान

अफगानिस्तान टीम दुबई में ठहरी है. वहीं मैचों का आयोजन अबू धाबी में होने पर राशिद खान ने कहा, “अबू धाबी में खेलना और तीनों मैचों के लिए दुबई में रहना, ये सही नहीं है. मगर प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के चलते हमें परिस्थितियों को स्वीकारना होगा.”

राशिद खान का कहना है कि जब खिलाड़ी मैदान पर देश का प्रतिनिधित्व करने उतरते हैं तो बाकी सबकुछ भूल जाते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार वो बांग्लादेश से अमेरिका गए, जहां फ्लाइट से उतरने के तुरंत बाद उन्हें मैच खेलना पड़ा था.

मुझे नींद आ रही है…

दूसरी ओर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका भी एशिया कप के शेड्यूल से नाराज दिखे. 7 सितंबर को ही श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे सीरीज समाप्त हुई है. असलंका ने कहा कि हालिया सीरीज के बाद उन्हें आराम के लिए बहुत कम समय मिला, जिसके कारण उन्हें बहुत नींद आ रही है.

असलंका ने कहा कि टीम को छुट्टियों की जरूरत है. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से सीधे दुबई आ जाना काफी मुश्किल है. थकान और यूएई में गर्मी को देखते हुए भी भी श्रीलंकाई कप्तान खुद और अपने खिलाड़ियों से भी एशिया कप में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप के आगाज से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

[ad_2]
श्रीलंकाई कप्तान को आ रही नींद, वहां राशिद खान ने एशिया कप पर ही उठा दिया सवाल

जनवरी से सितंबर तक दिल्ली में सबसे ज्यादा मिले मलेरिया के केस, यहां ज्यादा क्यों काट रहे मच्छर? Health Updates

जनवरी से सितंबर तक दिल्ली में सबसे ज्यादा मिले मलेरिया के केस, यहां ज्यादा क्यों काट रहे मच्छर? Health Updates

थायरॉइड की दिक्कत हो जाए तो इन चीजों को खाना तुरंत कर दें बंद, वरना लगाना पड़ेगा डॉक्टर के चक्कर Health Updates

थायरॉइड की दिक्कत हो जाए तो इन चीजों को खाना तुरंत कर दें बंद, वरना लगाना पड़ेगा डॉक्टर के चक्कर Health Updates