{“_id”:”67ba31198117ce4e4f0c5066″,”slug”:”listening-to-shrimad-bhagwat-destroys-attachment-kamal-nayan-ambala-news-c-36-1-sknl1003-138089-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”श्रीमद्भागवत श्रवण से होता है मोह का नाश : कमल नयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छावनी के रामबाग गौशाला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से
अंबाला। छावनी के रामबाग गोशाला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के पहले दिन शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा छावनी की हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर से निकाली।
Trending Videos
इसके बाद यह कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए रामबाग रोड गोशाला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बद्रीनाथ से आए अंतरराष्ट्रीय कथावाचक कमल नयन महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए बताया कि भागवत श्रवण से मोह का नाश होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। अज्ञान के अंधकार से निकलकर जब मनुष्य उस परम तत्व को प्राप्त करता है तब उसका त्रिविध कल्याण हो जाता है।
उसके जीवन में तीनों प्रकार का तापों को नाश हो जाता है। दैहिक, दैविक और भौतिक, इन पापों का नाश होते हुए मनुष्य शुद्ध- बुद्ध और मुक्त हो जाता है। उसके बाद उन्होंने ज्ञान और वैराग्य की कथा सुनाते हुए भक्तमय भक्ति के रस से सबको रसाभोर करके परम आनंद की प्राप्ति करवाई। इसके बाद कथावाचक ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि सभी लोग सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं और गो, ज्ञान और गंगा को बचाएं। कथा के माध्यम से बच्चों के जीवन में संस्कारों का निर्माण करें और छोटे बच्चों को श्रीमद् भागवत की कथा में जरूर लाएं।