in

‘शोले’ का वो यादगार गाना, बिना तैयारी के हुआ था रिकॉर्ड, हेमा मालिनी को शूट करने में लगे थे 15 दिन Latest Entertainment News

‘शोले’ का वो यादगार गाना, बिना तैयारी के हुआ था रिकॉर्ड, हेमा मालिनी को शूट करने में लगे थे 15 दिन Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर हेमा मालिनी ने गाने ‘जब तक है जान’ की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा सुनाया. गाने को शूट करने में 15 दिन का समय लगा था.

'शोले' का वो यादगार गाना, बिना तैयारी के हुआ था रिकॉर्ड, शूट में लगे थे 15 दिनहेमा मालिनी ने ‘शोले’ के गाने ‘जब तक है जान’ की शूटिंग का किस्सा सुनाया. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: फिल्म ‘शोले’ की हर एक बात निराली है, जिसकी रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के डायलॉग, गाने और कहानी लाजवाब थे. हेमा मालिनी ने फिल्म में बसंती का रोल निभाया था, जिनके डायलॉग आज भी दर्शकों को जुबां पर चढ़े हुए हैं. एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने खास मौके पर बताया कि उन्होंने गाना ‘जब तक है जान’ के लिए कोई तैयारी नहीं की थी.

एक्ट्रेस ने फिल्म के 50 साल पूरे होने से पहले आईएएनएस से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘जब तक है जान’ गाने में डांस से ज्यादा अभिनय की जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने इस गाने में डांस के लिए कोई भी रिहर्सल नहीं की थी; यह गाना अभिनय और डांस का एक मिला-जुला स्वरूप था. हमें जो कुछ भी करना था, वो कैमरे के सामने ही करना था. सब कुछ डायरेक्टर के प्लान और सीन की जरूरत के हिसाब से होता था. ऐसा करना मुश्किल नहीं था, लेकिन इसे शूट करने में कम से कम 15 दिन लगे थे.’

‘सीता और गीता’ की शूटिंग के बीच मिला‘शोले’ का ऑफर
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म ‘शोले’ का ऑफर कैसे मिला था. उन्होंने बताया, ‘पहले जब हम फिल्म साइन करते थे, तो निर्देशक आकर कहानी सुनाते थे और अगर कहानी पसंद आती थी, तो फिल्म किया करते थे और अगर नहीं पसंद आती थी, तो मना कर देते थे. जब मेरे पास ‘शोले’ का ऑफर आया था, तो उस वक्त मैं निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग कर रही थी, उन्होंने ही मुझसे कहा था कि फिल्म शोले में बहुत सारे किरदार हैं और आप भी उनमें से एक हैं. तो ये सुनकर मुझे बुरा लगा, मैंने सोचा, मेरे लिए इतना छोटा-सा रोल क्यों? बड़ा रोल क्यों नहीं?’

‘शोले’ की रिलीज को 50 साल पूरे
एक्ट्रेस ने बताया कि निर्देशक रमेश सिप्पी ने उनसे ये रोल करने के लिए गुजारिश की थी और कहा था कि भले ही इस फिल्म में उनका रोल छोटा है लेकिन प्रभावशाली रहेगा. एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मुझे निर्देशन पर पूरा भरोसा था, इसलिए मैंने ये रोल करने के लिए स्वीकार कर लिया था. शूटिंग के पहले दिन उन्होंने मुझे बताया था कि यह किरदार मेरे पिछले किरदारों से थोड़ा अलग है, तो मैंने उनसे पूछा, ‘क्या यह सीता और गीता की तरह ही है?’ तो उन्होंने बताया, ‘नहीं, वह अलग था, अलग है, लेकिन कुछ मिलता-जुलता है.’ फिर उन्होंने मुझे बताया था कि मुझे लंबे-लंबे डायलॉग बोलने होंगे. मेरे किरदार की खूबसूरती यही थी कि वह दर्शकों को खूब हंसाकर रखेगा.’ ‘शोले’ की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘शोले’ का वो यादगार गाना, बिना तैयारी के हुआ था रिकॉर्ड, शूट में लगे थे 15 दिन

[ad_2]
‘शोले’ का वो यादगार गाना, बिना तैयारी के हुआ था रिकॉर्ड, हेमा मालिनी को शूट करने में लगे थे 15 दिन

Rohtak News: 58वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज  Latest Haryana News

Rohtak News: 58वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज Latest Haryana News

Gurugram News: पहाड़ी क्षेत्र को खोदे जाने पर एनजीटी में याचिका स्वीकृत  Latest Haryana News

Gurugram News: पहाड़ी क्षेत्र को खोदे जाने पर एनजीटी में याचिका स्वीकृत Latest Haryana News