{“_id”:”691076eeb0c826df4a04a468″,”slug”:”video-shaifali-verma-arrives-in-rohtak-2025-11-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शैफाली वर्मा का रोहतक पहुंचने पर भव्य स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला विश्व कप जीतने के बाद फाइनल मैच की हीरो रही शैफाली वर्मा रविवार को रोहतक पहुंची। सबसे पहले सांपला में एडीसी नरेंद्र कुमार व जिला खेल अधिकारी अनूप ने स्वागत किया। दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियाणा सरकार की ओर से स्वागत किया। शैफाली वर्मा को भव्य रैली के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ रोहतक स्थित घनीपुरा में उनके घर ले जाया गया। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद पूरी टीम में आत्मविश्वास भर गया था क्योंकि हर बार ऑस्ट्रेलिया की लाइन पार नहीं कर पाते थे। फाइनल में हमने सोच लिया था ये सात घंटे में अपनी जान लगा दे वैसा ही पूरी टीम ने किया।
[ad_2]
शैफाली वर्मा का रोहतक पहुंचने पर भव्य स्वागत