{“_id”:”6863cfc8e9ee8d3d5b0f2c93″,”slug”:”woman-alleges-mother-in-law-called-her-on-pretext-of-puja-and-beat-her-husband-bit-her-body-with-teeth-2025-07-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शैतानों के बीच फंसी स्वीटी: सास ने पूजा करने खेत में बुलाया, ससुर ने मारे डंडे; पति ने पूरे शरीर पर दांत काटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौंद (हिसार)।
Published by: विकास कुमार
Updated Tue, 01 Jul 2025 09:13 PM IST
स्वीटी ने बताया कि वह चीखती रही, मगर किसी ने नहीं सुना। जैसे-तैसे उसने चुन्नी छुड़ाई और बेटी के साथ भागकर डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद मायके वालों को घटना की सूचना दी। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
सास ने पूजा के लिए बुलाया खेत, वहां ससुर और पति ने पीटा – फोटो : Meta AI
विस्तार
हरियाणा के नारनौंद क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला को पूजा के बहाने खेत में बुलाकर महिला के पति, सास और ससुर ने मिलकर उसकी पिटाई की। पति ने उसको दांतों से काटा और गला घोंटने की कोशिश की। वहीं, महिला की बेटी को भी नहीं बख्शा गया। सास ने उसे बालों से पकड़कर खेत में घसीटा। घायल अवस्था में महिला खुद ही किसी तरह बेटी के साथ वहां से जान बचाकर भागी और पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। फिलहाल वह नागरिक अस्पताल हिसार में भर्ती है और इलाज करवा रही है।
Trending Videos
[ad_2]
शैतानों के बीच फंसी स्वीटी: सास ने पूजा करने खेत में बुलाया, ससुर ने मारे डंडे; पति ने पूरे शरीर पर दांत काटे