in

शेयर मार्केट में लगी लॉटरी! इस राज्य के सीएम की पत्नी ने एक दिन में की 79 करोड़ की जबरदस्त कमाई Business News & Hub

शेयर मार्केट में लगी लॉटरी! इस राज्य के सीएम की पत्नी ने एक दिन में की 79 करोड़ की जबरदस्त कमाई Business News & Hub

Stock Market News: शेयर बाजार के बारे में कहा जाता है कि किस्मत रातों-रात बदल जाती है. जोखिम से भरे शेयर बाजार में पैसा बेहद सूझबूझ के साथ लगाने पर ये आपको मालामाल भी कर सकता है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी ने सिर्फ एक दिन में शेयर बाजार से करोड़ों रुपये की कमाई की है. ये कमाई करीब 79 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. 

दरअसल, नारा भुवनेश्वरी के लगाए जिन स्टॉक्स में पैसे लगाए हैं, उनमें से एक में जबरदस्त तेजी आयी है. ये स्टॉक है हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का. डेयरी की इस कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की शुरुआत 1992 में हुई थी और ये साउथ इंडिया में काफी पॉपुलर भी है.

नारा भुवनेश्वरी की लगी लॉटरी

तेलुगु देशम पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की तरफ से शुरु किया गया हेरिटेज ग्रुप डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर के फील्ड में काम करती है. शेयर बाजार में शुक्रवार को भले ही गिरावट रही हो, लेकिन इस कंपनी के शेयर में करीब सात प्रतिशत की तेजी दिखी. इसके बाद शेयर का मूल्य बढ़कर 493.25 रुपये हो गया.

शेयर के भाव में आयी इस तेजी के बाद नारा भुवनेश्वरी की एक दिन में 78,80,11,646 रुपये की जबरदस्त कमाई हुई है. हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की नारा भुवनेश्वरी वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनके पास इस कंपनी की 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है यानी 2,26,11,525 शेयर उनके पास थे. नारा भुवनेश्वरी टीडीपी के संस्थापक और तेलुगु सिनेमा के महानायक एनटी रामाराव की बेटी हैं. चंद्रबाबू और नारा भुवनेश्वरी की शादी साल 1981 में हुई थी.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/andhra-pradesh-cm-n-chandrababu-naidu-wife-nara-bhuvaneshwari-earned-79-crore-in-a-day-in-stock-market-2982581

लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में आग लगी:  डेल्टा एयरलाइंस के फ्लाइट की टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग Today World News

लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में आग लगी: डेल्टा एयरलाइंस के फ्लाइट की टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग Today World News

भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब विजिट किया:  प्लेयर्स ने जर्सी बदली, आपस में फुटबॉल-क्रिकेट खेला; पंत-गिल ने गोल दागे; 11 फोटो देखिए Today Sports News

भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब विजिट किया: प्लेयर्स ने जर्सी बदली, आपस में फुटबॉल-क्रिकेट खेला; पंत-गिल ने गोल दागे; 11 फोटो देखिए Today Sports News