[ad_1]
Share Market Fraud: शेयर मार्केट के नाम पर फ्रॉड होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला अब नोएडा से सामने आया है, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक बिजनेसमैन से 1.15 करोड़ की ठगी हो गई है. उन्हें शेयर मार्केट में निवेश पर हाई रिटर्न का लालच दिखाकर कुछ फर्जी वेबसाइट्स का लिंक दिया गया था.

निवेश के लिए ये लिंक्स किए गए शेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 44 में रहने वाले शख्स को 27 जनवरी को एक महिला का कॉल आया, जिसने अपना नाम ऋषिता बताया. महिला ने जैसे-तैसे उन्हें catalystgroupstar.com और pe.catamarketss.com के जरिए निवेश करने के लिए मना लिया. दोनों लिंक ने उन्हें दूसरे पोर्टल m.catamarketss.com पर रीडायरेक्ट कर दिया.
लगातार करते रहे इंवेस्टमेंट
पीड़ित शख्स ने शुरुआत में 31 जनवरी को अपनी बहन के अकाउंट से 1 लाख रुपये का निवेश किया. एक दिन बाद उन्हें 15,040 रुपये प्रॉफिट होने की खबर मिली. उन्होंने ये पैसे निकाल लिए. अब स्कीम पर उनका भरोसा और बढ़ गया. वह इस प्रॉफिट से इतने उत्साहित हुए कि फरवरी तक लगातार इस स्कीम में लगातार निवेश करते रहे. ऋषिता के बताए गए निर्देशों के आधार पर उन्होंने अलग-अलग अकाउंट्स में कुल 65 लाख रुपये का निवेश किया. उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनका इंवेस्टमेंट बढ़कर 1.9 करोड़ रुपये हो गया है.
हर बार बहाने से मांगे जाने लगे पैसे
हालांकि, इस पैसे को निकालने के लिए उन्हें पहले 31.6 लाख रुपये का भुगतान टैक्स के रूप में करने के लिए कहा गया. उन्होंने मार्च महीने की शुरुआत में ये पैसे भी जमा कर दिए. इसके बाद जालसाजों ने 24 घंटे के भीतर फंड रिलीज करने के नाम पर ‘कन्वर्जन चार्ज’ के रूप में अलग से 18.6 लाख रुपये मांगे. पेमेंट करने के बावजूद न ही उन्हें अपना इंवेस्टमेंट अमाउंट मिला और न ही प्रॉफिट अमाउंट मिला. इसके बदले, धोखेबाजों ने उनसे 40 लाख रुपये और मांगे. अब उन्हें शक होने लगा कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है.
आगे की जांच जारी
इसके बाद उन्होंने बिना एक मिनट देर किए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो और साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (फ्रॉड) और 319(2) (पहचान बताकर फ्रॉड) और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

[ad_2]
शेयर मार्केट फ्रॉड का नया मामला आया सामने, नोएडा के बिजनेसमैन के साथ 1.15 करोड़ रुपये की ठगी