in

शेयर मार्केट के लिए कैसा रहेगा सोमवार? क्या ट्रंप के टैरिफ का दिखेगा असर? Business News & Hub

शेयर मार्केट के लिए कैसा रहेगा सोमवार? क्या ट्रंप के टैरिफ का दिखेगा असर? Business News & Hub

Share Market Today: ट्रंप के टैरिफ के असर की चिंताओं और वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में TCS के नतीजे के बाद 11 जुलाई को आईटी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई. इसी के साथ निफ्टी 50 इंडेक्स 25,200 के लेवल से नीचे आ गया. यह गिरावट का लगातार तीसरा सेशन रहा. 

सोमवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? 

इस दिन सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 परसेंट की गिरावट के साथ 82,500.47 पर और निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 परसेंट की गिरावट के साथ 25,149.85 पर बंद हुआ. BSE मिडकैप इंडेक्स में भी 0.5 परसेंट की गिरावट आई, जबकि BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 परसेंट  की गिरावट आई, जिससे दो दिनों की बढ़त टूट गई. जहां तक रही आज की बात, तो 14 जुलाई सोमवार को वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेतों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है. आज सुबह Gift निफ्टी में भी गिरावट दिख रही है, जो बाजार में सुस्ती के संकेत दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 25,173.50 के आसपास कारोबार कर रहा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से 48.4 अंक कम है. 

बाजार में दिख सकता है इन चीजों का असर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर कई चीजों का असर दिख सकता है, जिनमें जून 2025 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 30 परसेंट टैरिफ लगाने का फैसला, चीन के जून के व्यापार आंकड़े, HCLTech के पहली तिमाही के नतीजे, संस्थागत निवेश के रुझान, प्राथमिक बाजार की गतिविधियां और कमजोर वैश्विक संकेत शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 

DMart से लेकर RVNL, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर, तुरंत नोट कर लें ये नाम

 


Source: https://www.abplive.com/business/how-will-monday-be-for-the-share-market-will-the-effect-of-trump-s-tariffs-be-visible-2978787

Kurukshetra News: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक करें आवेदन Latest Haryana News

Kurukshetra News: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक करें आवेदन Latest Haryana News

लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद प्लेन क्रैश:  जलते विमान का वीडियो वायरल, नीदरलैंड जा रहा था; सभी उड़ानें रद्द और एयरपोर्ट बंद Today World News

लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद प्लेन क्रैश: जलते विमान का वीडियो वायरल, नीदरलैंड जा रहा था; सभी उड़ानें रद्द और एयरपोर्ट बंद Today World News