in

शेयर बाजार से कमाई का चस्का, 5 महीने में एक करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन Business News & Hub

[ad_1]

शेयर बाजार को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के ताजा आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। एनएसई ने कहा कि उसके रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जिसमें एक करोड़ की बढ़ोतरी सिर्फ पांच महीनों में हुई है।

क्या कहा एनएसई ने

स्टॉक एक्सचेंज ने एक बयान में कहा- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया पर रजिस्टर्ड निवेशकों का आधार आठ अगस्त, 2024 को 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। इसके साथ ही एक्सचेंज में रजिस्टर्ड कस्टमर कोड (खातों) की कुल संख्या 19 करोड़ हो गई है। इसमें आज तक किए गए सभी ग्राहक रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। खास बात यह है कि ग्राहक एक से अधिक ट्रेडिंग सदस्यों के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

लगातार बढ़ रहा रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में एनएसई पर निवेशकों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है। एक्सचेंज ने कहा कि मार्च 2021 में पंजीकृत निवेशकों की संख्या चार करोड़ तक पहुंचने में 25 साल से ज्यादा का समय लगा। इसके बाद एक-एक करोड़ की वृद्धि औसतन लगभग छह-सात महीनों में हुई है। आखिरी एक करोड़ निवेशक महज पांच महीनों में ही एनएसई से जुड़ गए।

किस उम्र के निवेशक

दस करोड़ रजिस्टर्ड निवेशकों में से निवेशकों की औसत आयु 32 वर्ष है जबकि पांच साल पहले यह 38 वर्ष थी। यह युवाओं के बीच बाजारों के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है। आज लगभग 5 में से एक निवेशक महिला है।

एनएसई के अधिकारी ने क्या कहा

एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा- इस वृद्धि का श्रेय कई प्रमुख कारकों को दिया जा सकता है, जिसमें सुव्यवस्थित केवाईसी प्रक्रिया, अंशधारकों की अगुवाई वाले निवेशक जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा सुगम वित्तीय साक्षरता में वृद्धि और सकारात्मक बाजार धारणा शामिल है।

[ad_2]
शेयर बाजार से कमाई का चस्का, 5 महीने में एक करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Vivo V40 और OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में क्या है अंतर? दोनों में मिलता है एक जैसा प्रोसेसर Today Tech News

Vinesh Phogat: कब और कितने बजे होगी विनेश फोगाट मामले पर सुनवाई? भारत के टॉप वकील को मिली है जिम्मेदारी! Today Sports News