in

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक लुढ़का सेंसेक्स, दबाव में IT शेयर Business News & Hub

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, 247 अंक लुढ़का सेंसेक्स, दबाव में IT शेयर Business News & Hub

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ सोमवार 14 जुलाई 2025 को बंद हुआ. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 247 अंक नीचे लुढ़क कर 82,253 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 0.27 प्रतिशत गिरकर 25,082 पर आ गया. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी के शेयरों में दिखी. निफ्टी पर टॉप लूजर्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक महिन्द्रा और एलएलटीएस रहा.

ज्यादातर निफ्टी के आईसी स्टॉक्स में 1.3 प्रतिशत तक दोपर 2.50 तक गिरावट दिखी. इसमें विप्रो, इन्फोसिस से लेकर टीसीएस तक शामिल है. 

गिरावट के साथ बंद बाजार

इधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रुपया 19 पैसे टूटकर 85.99 पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को 85.80 कारोबार करते हुए रुपया 85.80 पर जाकर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एटरनल के शेयर में 3 प्रतिशत की उछाल देखा गया. 

ये भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक का जून तिमाही में 23% बढ़ा घाटा, नतीजे के बाद टूट पड़े निवेशक, 16% उछले शेयर, जानें वजह


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-falls-consecutively-fourth-day-with-sensex-close-247-points-lower-on-14-july-2025-2979141

चीन ने भारत में आईफोन बनाने वाले इंजीनियर्स वापस बुलाए:  सरकार बोली- अभी भी एपल के पास पर्याप्त इंजीनियर्स मौजूद; स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे Today Tech News

चीन ने भारत में आईफोन बनाने वाले इंजीनियर्स वापस बुलाए: सरकार बोली- अभी भी एपल के पास पर्याप्त इंजीनियर्स मौजूद; स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे Today Tech News

टाटा-टेक का मुनाफा 5% बढ़कर ₹170 करोड़:  पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹1,244 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 30% गिरा Business News & Hub

टाटा-टेक का मुनाफा 5% बढ़कर ₹170 करोड़: पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹1,244 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 30% गिरा Business News & Hub