in

शेयर बाजार में 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, 317 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 25100 पार Business News & Hub

शेयर बाजार में 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, 317 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 25100 पार Business News & Hub

Stock Market News: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को चार दिनों की गिरावट का सिलसिला थम गया और बाजार ने बड़ी ही मजबूती के साथ वापसी की है. इस तेजी का मुख्य कारण रहा ऑटो सेक्टर में शानदार प्रदर्शन, जिससे निवेशकों में एक बार फिर भरोसा लौटा. इसके बाद एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंक ऊपर चढ़कर 82,570.91 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 113.50 अंक उछलकर 25,195.80 के स्तर पर आ गया.

इन शेयरों में तेजी

आज कारोबार के दौरान जिन शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी उनमें सबसे ऊपर है सन फार्मा, जिसके स्टॉक में 2.17 प्रतिशत की उछाल दिखी. इसके बाद ट्रेट के शेयर 1.66 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.55 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.51 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.28 प्रतिशत ऊपर उछले.

जबकि, आज सबसे बड़ी गिरावट एचसीएल में देखी गई, जिसके शेयर 3.31 प्रतिशत लुढ़क गए. इसके अलावा, एटरनल के स्टॉक 1.57 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.81 प्रतिशत, कोटक महिन्द्रा 0.68 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के शेयर में 0.76 प्रतिशत की गिरावट आयी है. जियोजीत के शोध प्रमुख विनोद नायर की मानें तो वैश्विक और घरेलू बाजार में सकारात्मक रुझान का सीधा और पॉजिटिव असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.

निफ्टी मिडकैप 100 जहां 0.95 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं निफ्टी स्मॉक कैप100 भी 0.95 उछला, जबकि इंडिया VIX 4.17 प्रतिशत लुढ़क गया. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो 1.50 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं निफ्टी हेल्थकेयर 1.23 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा के स्टॉक्स में 1.14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां पर नहीं लगता कोई टैक्स, जानें फिर कैसी चलती है इनकी अर्थव्यवस्था!


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-close-with-sensed-up-317-points-while-nifty-above-25100-2979700

A film that explores running as a collective activity Health Updates

A film that explores running as a collective activity Health Updates

Panchayat की Chitra AKA Kirandeep Kaur ने बताया और कौन – कौन से Character ने डाली Series में जान? Latest Entertainment News

Panchayat की Chitra AKA Kirandeep Kaur ने बताया और कौन – कौन से Character ने डाली Series में जान? Latest Entertainment News