in

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट: सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85,107 पर बंद , निफ्टी भी 46 अंक लुढ़का; ऑटो-FMCG शेयर्स गिरे Business News & Hub

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट:  सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85,107 पर बंद , निफ्टी भी 46 अंक लुढ़का; ऑटो-FMCG शेयर्स गिरे Business News & Hub

मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 3 दिसंबर को सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85,107 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 46 अंक की गिरावट रही, ये 25,986 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही। आज के कारोबार में ऑटो, एनर्जी और FMCG के शेयरों में गिरावट रही। IT और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 1.04% ऊपर 4,036 पर, जापान का निक्केई 1.14% चढ़कर 49,864 पर बंद हुआ। वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.28% की गिरावट रही।
  • अमेरिकी बाजार: 2 दिसंबर को डाउ जोन्स 0.39% चढ़कर 47,474 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में भी 0.59% ऊपर 23,414 पर और S&P 500 0.25% ऊपर 6,829 पर बंद हुए।

घरेलू निवेशकों ने 2 दिसंबर को 4,646 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 2 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹3,642.30 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹4,645.94 करोड़ की खरीदारी की।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

कल 503 अंक गिरकर बंद हुआ था शेयर बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 2 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 503 अंक गिरकर 85,138 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 143 अंक की गिरावट रही, ये 26,032 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही। एशियन पेंट्स, मारूति के शेयर 3% तक चढ़कर बंद हुए। HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंडिगो में 2% तक गिरावट रही।

NSE के फार्मा इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली, वहीं मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स में बिकवाली रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-3-december-2025-sensex-nifty-bse-nse-updates-share-price-136571753.html

गीता जयंती पूरे विश्व की एक अमूल्य धरोहर : मेयर Latest Haryana News

गीता जयंती पूरे विश्व की एक अमूल्य धरोहर : मेयर Latest Haryana News

रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90.21 पर आया:  इससे सोना, क्रूड ऑयल और विदेशी सामान महंगे होंगे, एक्सपोर्टर्स को फायदा Business News & Hub

रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90.21 पर आया: इससे सोना, क्रूड ऑयल और विदेशी सामान महंगे होंगे, एक्सपोर्टर्स को फायदा Business News & Hub