in

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से नीचे Business News & Hub

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से नीचे Business News & Hub

Photo:FILE शुरुआती कारोबार के दौरान सेक्टोरल इंडेक्स ज़्यादातर लाल निशान में रहे।

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबारी शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 509.81 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 81,666.64 के लेवल पर कारोबार कर रही थी। इसके अलावा, एनएसई का निफ्टी भी 142.65 अंक की गिरावट के साथ 24,858.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक भी 241.55 अंक टूटकर 55,330.45 के लेवल पर था।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेक्टोरल इंडेक्स ज़्यादातर लाल निशान में रहे। सबसे ज़्यादा गिरावट निफ्टी आईटी में आई, जो 1 प्रतिशत नीचे रहा। इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी बैंक में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में 0.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।

इन स्टॉक में उठापटक

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शुरुआती कारोबार में हरे रंग में रहने वाले दो स्टॉक थे। इंडसइंड 0.56 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा। दूसरी तरफ, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और इटरनल जैसे स्टॉक इस खबर को लिखे जाने तक लाल निशान में थे, एनटीपीसी में लगभग 1.09 प्रतिशत की गिरावट आई।

#

आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क

पीटीआई की खबर के मुताबिक, विशेषज्ञों ने बताया कि बुधवार को अप्रैल माह के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े जारी होने और इस सप्ताह के आखिर में घोषित होने वाली पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं।

एशियाई बाजारों में आज का रुझान

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। मेमोरियल डे के लिए सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि निकट भविष्य में बाजार मौजूदा स्तरों के आसपास कॉन्सॉलिडेटेड होने की संभावना है।




एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 135. 98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0. 26 प्रतिशत गिरकर 64. 57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/big-fall-in-stock-market-sensex-fell-by-500-points-nifty-below-25000-these-stocks-are-in-turmoil-2025-05-27-1138301

सेंसेक्स 850 अंक गिरा, 81,350 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 250 अंकों की गिरावट; IT और ऑटो शेयरों में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

सेंसेक्स 850 अंक गिरा, 81,350 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 250 अंकों की गिरावट; IT और ऑटो शेयरों में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

31वीं बार इस शख्स ने एवरेस्ट को किया फतह, खुद के ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा Today World News

31वीं बार इस शख्स ने एवरेस्ट को किया फतह, खुद के ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा Today World News